खुशखबरी! किसानों के खाते में इस दिन आएगा पैसा

खुशखबरी! किसानों के खाते में इस दिन आएगा पैसा

नई दिल्ली। किसानों के लिए खुशखबरी है। आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो आपको जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है। पीएम किसान योजना के तहत 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय हो गई है। किस्त ट्रांसफर करने के लिए जरूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 

दरअसल, अब तक, मोदी सरकार ने 11.37 करोड़ किसानों को 1.58 लाख करोड़ रुपए हस्तांतरित किए हैं। केंद्र 15 दिसंबर 2021 तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की योजना पर काम कर रही है। केंद्र सरकार ने पिछले साल 25 दिसंबर 2020 को किसानों को पैसा ट्रांसफर किया था।

यदि आपको पीएम किसान की अंतिम किस्त नहीं मिली है, तो आपको अगली किस्त के साथ पिछली राशि भी मिल जाएगी। यानी किसानों को 4000 रुपए सीधे उनके खाते में आएंगे। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। इसके लिए आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना है। यदि आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है, तो आपको अक्टूबर में 2000 की किस्त और एक किस्त 2000 की दिसंबर में मिल जाएंगी।
 
पीएम किसान योजना के तहत देशभर के करोड़ों किसानों को 6 हजार रुपए सालाना मिलते हैं। सरकार ये रकम किसानों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर करती है। अगर आप भी किसान हैं, लेकिन इस योजना का फायदा नहीं उठा पा रहें हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप भी पीएम किसान सम्मान निधि में अपना नाम रजिस्टर कर सकते हैं, ताकि आप सरकार की स्कीम का फायदा उठा सकें।