मप्र स्थापना दिवस पर सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी सौगात
भोपाल। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर सभी सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है, क्योंकि उनका डीए यानी महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा दिया जाएगा। सूत्रों की मानें तो सीएम शिवराज 1 नवंबर को इसकी घोषणा कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो ये एमपी के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।
महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी
जानकारी के अनुसार अभी प्रदेश के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, अगर उनके महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी जाए, तो ये महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो जाएगा, यानी सभी शासकीय कर्मचारियों को भी केंद्र के कर्मचारियों के समान भत्ता मिलने लगेगा, इससे हर माह सभी कर्मचारियों को हजारों रुपए का फायदा होगा।
इसे भी देखें
दुनिया के आधा दर्जन से ज्यादा देशों में हैं भारतीय मूल के विदेशी राजनेता, कहां, कौन है
दरअसल केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने के बाद राज्य के कर्मचारियों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं, उम्मीद थी कि दीपावली से पहले ये बड़ी घोषणा हो सकती है, लेकिन दीपावली से पहले नहीं हुई, अब उम्मीद है कि 1 नवंबर को मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को ये बड़ी सौगात मिल सकती है।
इसे भी देखें
पीएम कुसुम योजना के तहत किसानों को मिल रही 90% की सब्सिडी, जानिए कैसे मिलेगा लाभ
डीए बढऩे से 38 फीसदी डीए मिलेगा
राज्य कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिल रहा है। केंद्रीय कर्मचारी भी अभी इतना ही डीए पा रहे हैं, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों का चार फीसदी अतिरिक्त डीए बढऩे से 38 फीसदी डीए मिलेगा। राज्य के कर्मचारियों को 34 फीसदी पर ही संतोष करना पड़ेगा। वे भी चाहते हैं कि उन्हें केंद्र के के समान डीए मिले। अभी तक राज्य कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान ही डीए मिलता रहा है। चूंकि चुनाव आनेवाले हैं, ऐसे में राज्य सरकार भी कोई कमी नहीं रखना चाहती है, ऐसे में पूरी उम्मीद है कि 1 नवंबर को सभी राज्य कर्मचारियों को भी 4 प्रतिशत डीए बढऩे की सौगात मिल सकती है।
इसे भी देखें
खाते में नहीं आई किसान सम्मान निधि तो करें ये काम
केंद्रीय तिथि से मिले महंगाई भत्ता
मध्यप्रदेश तृतीय कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी कहते हैं कि हमेशा ही मध्यप्रदेश महंगाई भत्ते के मामले में पीछे रह जाता है। केंद्र सरकार की तरह ही यहां भी उसी तिथि से महंगाई भत्ता बढ़ाना चाहिए। अक्सर ही कई माह बाद राज्य सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाती है, इससे कर्मचारियों को तो नुकसान होता है, सरकार कर्मचारियों के वेतन में से काफी पैसा बचा लेती है। तिवारी ने कहा कि कई बार मुख्यमंत्री केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार काफी विलंब से फैसला लेती है। राज्य सरकार को 4 फीसदी महंगाई भत्ता तुरंत बढ़ाना चाहिए, जिससे आने वाले त्योहार कर्मचारियों के अच्छे से मन सके।