राज्यसभा सांसद कप महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज

राज्यसभा सांसद कप महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज

राज्यसभा सांसद कप महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज

शनिवार को खेले जायेगे सेमीफाइनल एवं फाइनल 

मण्डला - शुक्रवार को अमर शहीद बिरसा मुण्डा की स्मृति में आयोजित राज्यसभा सांसद कप महिला कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। स्थानीय पुलिस लाईन ग्राउण्ड में आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले की 10 टीमों ने सहभागिता करते हुये अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर महिला मोर्चा तथा नगर पालिका मण्डला के मध्य प्रदर्शन मैच आयोजित किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती मरावी, नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के प्रारंभ में अतिथियों ने प्रतिभागियों ने परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके ने कहा कि जिले में प्रतिभाओं ने हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसी परम्परा को आगे बढ़ाने के उद्देष्य से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

आज इन टीमों ने की जीत हासिल -
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस सम्पन्न हुये लीग मैच में मोहगांव ने नारायणगंज से, बिछिया ने मवई से, पुलिस टीम ने गर्ल्स कॉलेज से तथा बीजाडांडी ने घुघरी टीम से विजय हासिल की। इसी प्रकार क्वाटर फाईनल मैच में मोहगांव ने निवास से, नैनपुर ने बिछिया से तथा नव ज्योति ने पुलिस टीम से जीत हासिल की। प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच द्वितीय दिवस शनिवार को मोहगांव एवं नैनपुर तथा नवज्योति एवं बीजाडांडी के मध्य खेला जायेगा।

कलेक्टर ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह -
जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन में आदिवासी जननायक बिरसामुंडा की स्मृति में राज्यसभा सांसद कप 29 एवं 30 अक्टूबर तक 2 दिवसीय महिला प्रो-कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में 10 महिला कबड्डी टीम भाग ले रही है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों ने कबड्डी मैच का लुत्फ भी उठाया। अतिथियों ने मैच समापन के पश्चात्  टीमों की महिला खिलाड़ियों से परिचय लिया एवं उन्हें शुभकामनाएँ दी। इस प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है तथा उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने में सहयोग करना है।

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि जयदत्त झा, भाजपा नगर अध्यक्ष अनुराग चौरसिया, वीरेन्द्र नामदेव, नरेष कछवाहा, जिला क्रीडा अधिकारी रवीन्द्र ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।