ज्ञानदीप ने मोंटफोर्ट को और क्रमांक 2 ने अमल ज्योति को दी शिकस्त

ज्ञानदीप ने मोंटफोर्ट को और क्रमांक 2 ने अमल ज्योति को दी शिकस्त
अंतर शालेय बालक वर्ग (गोल्ड कप) फुटबॉल प्रतियोगिता का का हुआ शुभारंभ
मंडला - स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब एवं खेल और युवा कल्याण विभाग मंडला के संयुक्त तत्वाधान में अंतर शालेय बालक वर्ग (गोल्ड कप) फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह कंवर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रतियोगिता का पहला मैच ज्ञानदीप स्कूल और मोंटफोर्ट स्कूल के बीच खेला गया। इस मैच में ज्ञानदीप में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मोंटफोर्ट को 2 के मुकाबले 4 गोलों से शिकस्त दी। ज्ञानदीप की तरफ से मनीष मरकाम ने 2 और जतिन सिंधिया व अक्षत मरावी ने 1 - 1 गोल किया। मोंटफोर्ट की तरफ से अविनाश व प्रभात ने 1 - 1 गोल किया।
दूसरा मैच अमल ज्योति स्कूल महाराजपुर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मंडला के मध्य खेला गया। इस मैच में क्रमांक 2 ने अमन कुरेशी के गोल की बदौलत अमल ज्योति स्कूल पर 1 - 0 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया। इस दौरान स्वामी शारदातामानंद, वरिष्ठ खिलाडी पुरषोत्तम उसराठे, मतीन खान, सलीम खान, अब्दुल शमीम खान, जावेद खान सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता के आयोजन में पंकज उसराठे, समीर बाजपाई व उनके साथियों का उल्लेखनीय योगदान है।