पेंटिंग निर्माण में व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा का ध्यान रखना आवश्यक - डॉ. सलोनी सिडाना
पेंटिंग निर्माण में व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा का ध्यान रखना आवश्यक - डॉ. सलोनी सिडाना
कलेक्टर ने की गोंड़ी चित्रकारों से चर्चा
मण्डला - कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने नैनपुर विकासखंड के ग्राम तिलई भ्रमण के दौरान क्लस्टर स्तर पर काम कर रहे गोंडी चित्रकारों से चर्चा करते हुए प्रशिक्षण, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता, विक्रय तथा होने वाले फायदे आदि के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि पेंटिंग निर्माण में व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा का ध्यान रखना आवश्यक है। इस संबंध में विशेषज्ञ डिजाईनर्स से संवाद बढ़ाएं तथा बाजार की मांग को समझते हुए कार्य को आगे बढ़ाएं। कलेक्टर ने पेंटिंग कार्य में आने वाली कठिनाईयों, प्रशासन से अपेक्षाएं के संबंध में जानकारी ली तथा उन्हें समुचित सहयोग प्रदान करने की बात कही। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण, सामग्री की उपलब्धता तथा मार्केटिंग आदि के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन तथा सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि प्रशासन द्वारा गोंड़ी पेंटिंग के नवाचार को आगे बढ़ाने हेतु एक प्रोजेक्ट प्रस्तावित है, जिसके अंतर्गत गुणवत्ता सुधार हेतु डिज़ाइनर के साथ कार्यशाला करवायी जायेगी। इंद्री संकुल में इकट्ठे काम करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की जाएगी। कच्चे माल की व्यवस्था की जाएगी एवं मार्केटिंग में सहायता की जाएगी। उन्होंने कलाकारों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें लगन से आगे बढ़ने के किए प्रोत्साहित किया। भ्रमण के दौरान एसीईओ जिला पंचायत एसएस मरावी, प्रबंधक नाबार्ड देवव्रत पाल तथा सीएम फेलो कृति सिंघई सहित संबंधित उपस्थित रहे।