वैक्सीनेशन के बाद दिखें ये लक्षण तो खतरे के संकेत
1. वैक्सीनेशन के बाद दिखें ये लक्षण तो खतरे के संकेत
नई दिल्ली। भारत में कोविड की दूसरी लहर के बाद अब कोरोना का असर कम होता दिख रहा है। उधर, देशभर में वैक्सीनेशन भी तेजी से हो रहा है। हालांकि, कुछ राज्यों को छोड़ दें तो बाकी राज्यों में संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। यही वजह है कि अब दफ्तर खुलने लगे हैं।बच्चे स्कूल भी जा रहे हैं। फिर भी स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की सलाह दी है। इसका कारण कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।
खेती किसानी और गांव के समाचार पढने के लिए देखे...