नवम्बर में मध्यप्रदेश में प्रवेश कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, इंदौर में हो सकती हैं तीन सभाएं

नवम्बर में मध्यप्रदेश में प्रवेश कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा, इंदौर में हो सकती हैं तीन सभाएं

भोपाल। भारत जोड़ो यात्रा को लेकर इंदौर आ रहे राहुल गांधी की यात्रा के दौरान तीन सभाएं होना हैं। इसमें से दो सभा ग्रामीण क्षेत्र के नेताओं ने मांगी है। एक सभा महू में रखने पर भी विचार किया जा रहा है तो एक सभा शहरी क्षेत्र में भी रहेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसको लेकर गांव-गांव चौपालें लगाने के लिए भी कहा है, लकिन किसान चूंकि सोयाबीन की फसल निकालने में व्यस्त हैं, इसलिए अभी चौपाल की औपचारिकता ही पूरी की जा रही है।

दिसम्बर के पहले सप्ताह में इंदौर जिले की सीमा में आने का कार्यक्रम

राहुल गांधी नवम्बर में मध्यप्रदेश में प्रवेश करेंगे। उनका दिसम्बर के पहले सप्ताह में इंदौर जिले की सीमा में आने का कार्यक्रम है। यात्रा बुरहानपुर की ओर से आएगी। इसको लेकर धीरे-धीरे तैयारियां की जा रही हैं। राहुल गांधी हर राज्य के प्रमुख शहरों में वहां के वरिष्ठ नेताओं के साथ सभा भी कर रहे हैं और स्थानीय मुद्दों को लेकर सरकारों को घेर भी रहे हैं। चूंकि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और आगामी साल में चुनाव होना है, इसको लेकर इंदौर जिले में तीन सभा किए जाने का प्रस्ताव स्थानीय नेताओं ने रखा है। चूंकि पिछला चुनाव कांग्रेस ने किसानों की कर्जमाफी और फसलें खराब होने पर मुआवजा नहीं मिलने पर लड़ा था और उसमें सफल भी हुई थी, उसी को लेकर राहुल गांधी की सभा ग्रामीण क्षेत्र में रखी जाने का निर्णय लिया गया है।

दो सभाएं ग्रामीण क्षेत्र में किए जाने की योजना

स्थानीय नेताओं के अनुसार तीन सभाएं इंदौर जिले में की जा सकती है, जिसमें से दो सभाएं ग्रामीण क्षेत्र में किए जाने की योजना है। एक सभा महू में डॉ. आम्बेडकर की जन्मभूमि पर रखे जाने की तैयारी है, ताकि अनुसूचित जाति वर्ग के वोट बैंक को प्रभावित किया जा सके। इसके साथ एक अन्य सभा सांवेर और अन्य हिस्से में की जा सकती है, ताकि जिले के दूसरे ग्रामीण क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर घेराबंदी की जा सके। एक सभा इंदौर शहर में रखी जाएगी। हालांकि अभी राहुल गांधी का जिले का कार्यक्रम फाइनल होने वाला है। सके पहले चौपाल रखे जाने के लिए भी कहा गया है, लेकिन अभी तक ग्रामीण क्षेत्रों में माहौल नहीं बन पाया है। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि चूंकि अभी सभी किसान फसल काटने और बेचने में लगे हँ, इसलिए यात्रा का माहौल दीवाली बाद ही बनने लगेगा। वैसे यात्रा को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जर्बदस्त उत्साह है और कार्यक्रम फाइनल होने पर तैयारियां तेज कर दी जाएंगी।

इसे भी देखें

शिवराज सरकार बुजुर्गों को हवाई जहाज से कराएगी तीर्थ यात्रा

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1, कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट