कुश्ती में भारत को झटका, वर्ल्ड नं-1 फोगाट क्वार्टर फाइनल में हारीं

कुश्ती में भारत को झटका, वर्ल्ड नं-1 फोगाट क्वार्टर फाइनल में हारीं

टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में महिला कुश्ती में भारत को बड़ा झटका लगा है। भारत की दिग्गज रेसलर और वर्ल्ड नंबर-1 विनेश फोगाट को 53 किलोग्राम वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मैच में पराजय का सामना करना पड़ा। उन्हें बेलारूस की वेनेसा कालाजिंसकाया ने 9-3 से हराया। हालांकि, उनके ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बाकी है। इसके लिए वेनेसा को फाइनल का सफर तय करना होगा। उसके बाद रेपचेज राउंड के जरिए विनेश के पास मौका होगा। विनेश ने इससे पहले स्वीडन की रेसलर सोफिया मैटसन को 7-1 से हराया था। वहीं पहलवान अंशु मलिक ब्रॉन्ज मेडल के मैच में हार गईं। उन्हें रेपचेज राउंड में हार का सामना करना पड़ा। रेपचेज के मुकाबले में उन्हें रूस ओलंपिक समिति की वैलेरिया कोबलोवा ने उन्हें 5-1 से हरा दिया।