महंगाई राहत कैम्प: योजनाओं के लाभ की गारंटी पाकर सुकून महसूस कर रहे आमजन
जयपुर। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैम्पों में आमजन को आसानी से 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। महंगाई से तत्काल राहत देने वाली इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर लाभार्थी भी कह रहे हैं कि योजनाओं का लाभ प्राप्त करना इतना आसान कभी नहीं रहा। पहली बार सरकार इस तरह के कैम्प लगाकर हर घर तक योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कर रही है। एक तरह से सरकार संरक्षक की भूमिका निभाकर प्रदेशवासियों को राहत देने का कार्य कर रही है। बढ़ती महंगाई से त्रस्त आम लोग इन कैम्पों में योजनाओं के लाभ की गारंटी पाकर सुकून महसूस कर रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से सामने आ रहे लोगों के अनुभवों में यह सुकून स्पष्ट नजर आ रहा है।
शिव शक्ति को होगी घर चलाने में सहूलियत
बूंदी जिले के जाखमूंड निवासी शिव शक्ति सिंह अपने 4 सदस्यों वाले परिवार को पालने के लिए दूसरों के खेतों मे मजदूरी करने को मजबूर है | उन्होंने बताया कि जब उन्हें कैम्प के बारे में जानकारी मिली तो वे तुरंत अपना रजिस्ट्रेशन करवाने पहुंचे। उनका 4 योजनाओं मे पंजीकरण किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना और मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना के गारंटी कार्ड पाकर शिव शक्ति खुश हैं। वे कहते हैं कि घर में कमाने वाले इकलौते सदस्य होने के कारण उन्हें बच्चों की पढ़ाई, घर खर्च, बीमारी का खर्च उठाने में बेहद दिक्कतें आती थीं। अब योजनाओं का लाभ मिलने से घर चलाने में सहूलियत होगी।
गारंटी कार्ड मिले तो खिला कमला का चेहरा
धौलपुर जिले के पंजुपुरा निवासी कमला देवी को कंचनपुर में आयोजित कैम्प में एक साथ 7 योजनाओं का लाभ मिला। गारंटी कार्ड मिले तो उनका चेहरा खिल उठा। खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि एक ही जगह पर 7 योजनाओं का लाभ मिलना उनके लिए सुखद अनुभूति है। अधिक महंगाई से जीवनयापन में होने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे हो गया। योजनाओं के लाभ से आर्थिक सम्बल मिलेगा और घर चलाना आसान होगा। वहीं, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर मिलने से वे अपने स्वास्थ्य और इलाज सम्बन्धी चिन्ताओं से भी मुक्त हो गई हैं।
विमला देवी के जीवन की राह हुई आसान
बीकानेर निवासी विमला देवी व उनके पति लूणाराम वरिष्ठ नागरिक हैं। पति-पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने से अब वे कोई कार्य नहीं कर पाते। उनके चार लड़कियां व एक लड़का है। लड़का श्रमिक है और उसकी आय अत्यंत कम होने से घर में आर्थिक संकट बना रहता है। राजस्थानी भाषा अकादमी परिसर में संचालित कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवाने पर विमला देवी को एक साथ 7 योजनाओं व लूणाराम को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिला। अब उन्हें हर महीने 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली, निःशुल्क फूड पैकेट, 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा दो दुधारू पशुओं का बीमा के साथ ही पति-पत्नी को 1000-1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन मिलने की गारंटी भी मिल गई है। विमला देवी ने कहा कि इतनी सारी मददगार योजनाओं के कारण अब उनके जीवन की राह आसान हो जाएगी।
जीवणराम को मिला पेंशन का सहारा
अजमेर जिले की कालेसरा ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे जीवणराम ने बताया कि 7 वर्षो से उनका पेंशन सत्यापन नहीं हो पा रहा है। परिवार में वे इकलौते सदस्य हैं और जीवनयापन का कोई सहारा नहीं है। कैम्प में काफी प्रयास के बाद भी जब उनका पेंशन सत्यापन नहीं हो पाया तो उपस्थित युवा मित्रों ने फेस एप के माध्यम से पेंशन सत्यापन किया। अब जीवणराम को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। सत्यापन की इस प्रक्रिया से लाभान्वित होने वाले जीवणराम पीसांगन उपखण्ड क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं। उन्होंने अत्यन्त खुशी जाहिर करते हुए कैम्प आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
कमला कुमारी की कम हुई मुश्किलें
जालोर जिले के दूठवा गांव में आयोजित शिविर में दृष्टिबाधित कमला कुमारी को विशेष योग्यजन पेंशन के लिए आवेदन करवाकर मौके पर ही पीपीओ जारी किया गया। उनके भाई सांवलाराम ने बताया कि कमला दोनों आँखों से शत प्रतिशत दृष्टिबाधित हैं लेकिन उन्हें पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा था। कैम्प में अधिकारियों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल इस सम्बन्ध में कार्यवाही की। अब पेंशन मिलने से कमला कुमारी के जीवन की मुश्किलें कुछ कम हो जाएंगी। कमला कुमारी व उनके भाई ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए राज्य सरकार द्वारा जरुरतमंदों को सम्बल देने के लिए संचालित की जा रहीं योजनाओं की तारीफ की।
दोस्तों को अब योजनाओं का भी साथ
कोटा जिले के भीमपुरा निवासी परवेज और सलमान दोस्त हैं। दोनों एक साथ फर्नीचर बनाने का काम करते हैं और एक-दूसरे के सुख-दुख में भी साझेदार हैं। जानकारी मिलने पर दोनों पुराने नगर पालिका भवन में आयोजित कैम्प में रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे। यहां दोनों को चार-चार योजनाओं का लाभ मिला। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के गारंटी कार्ड प्राप्त कर दोनों खुश हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए यह कैम्प लगाकर सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है। मुख्यमंत्री को इसके लिए धन्यवाद।
इतना आसान कभी नहीं रहा योजनाओं का लाभ
बाड़मेर जिले की चौहटन पंचायत में आयोजित हो रहा कैम्प भूरी देवी के लिए वरदान साबित हुआ। उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के साथ ही सामाजिक पेंशन योजना का लाभ मिला। खुश होकर उन्होंने कहा कि योजनाओं से लाभान्वित होना इतना आसान कभी नहीं रहा। महंगाई के कारण घर खर्च बढ़ गए हैं। लेकिन अब निःशुल्क राशन, फ्री बिजली, सस्ते गैस सिलेण्डर और बढ़ी हुई पेंशन जैसी योजनाओं से काफी राहत मिलेगी।
संरक्षक बन राहत दे रही सरकार
झालावाड़ जिले की सोयला ग्राम पंचायत में आयोजित कैम्प में दम्पत्ति बद्रीलाल व नवरंग बाई को 6 योजनाओं में लाभ मिला। कैम्प में पहुंचते ही बद्रीलाल व नवरंग बाई को ससम्मान बैठाकर बिना किसी परेशानी के दस्तावेजों की जानकारी लेते हुए हैल्पडेस्क के कार्मिकों द्वारा योजनाओं के लाभों से अवगत कराया गया। 6 योजनाओं के लाभ की जानकारी मिली तो दोनों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने कहा कि निःशुल्क बिजली व राशन मिलने से जहां घर खर्च में कमी होगी वहीं, मनरेगा में 125 दिन का काम मिलने से परिवार की आय में बढ़ोतरी होगी। साथ ही, चिरंजीवी योजना के माध्यम से अब स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चों से भी छुटकारा मिलेगा। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार संरक्षक बन महंगाई से राहत प्रदान कर रही है।