आने वाली पीढ़ी को संस्कार और सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी - उमाशंकर गुप्ता

आने वाली पीढ़ी को संस्कार और सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी - उमाशंकर गुप्ता
आने वाली पीढ़ी को संस्कार और सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी - उमाशंकर गुप्ता

आने वाली पीढ़ी को संस्कार और सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी - उमाशंकर गुप्ता

वैश्य महासम्मेलन का जिला स्तरीय सम्मेलन सम्पन्न

मण्डला - वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई मण्डला द्वारा आयोजित जिला स्तरीय आजीवन सदस्यों का सम्मेलन जिला मुख्यालय के होटल उत्सव में आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि जिंदगी का खेल कांफिडेंस से ही है हमें अपने कल की चिंता करना है आने वाली पीढी का भविष्य सुरक्षित करना है इसके लिए वैश्य संगठन का विस्तार संगठित और सक्रिय रूप से करने की जरूरत है समाज के लोगों को समाज के प्रति आत्मीय भाव वैश्य बंधुओं की सुरक्षा का भाव पैदा करना उनके हितों की रक्षा करना हमारा सबका दायित्व है श्री गुप्ता ने कहा कि किसी भी वैश्य बंधु का संकट मेरा संकट है ऐसा भाव जागृत करना संगठन के सभी सदस्यों के मन में होना चाहिए। संगठन के सदस्यों से निरंतर संवाद एवं संपर्क से संगठन से विस्तार होगा क्योंकि समाज की रक्षा समाज का संगठन ही कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमे अपने व्यापार के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी के लिए विचार करना है क्योंकि वैश्य समाज के अनेक तरह के आक्रमण हो रहे हैं। इसलिए सामाजिक और राजनैतिक क्षेत्र में हमें मजबूती के साथ खड़ा होना पड़ेगा। यह सम्मेलन आत्मीय और पारिवारिक वातावरण का भाव बनाने का आयोजन है समाज के गरीब लोगों को मदद कर उनके व्यापार को खड़ा करना हमारा भाव होना चाहिए। आने वाली पीढी को पूंजी के साथ संस्कार और सुरक्षा देने का काम हमें करना होगा। इस अवसर पर प्रदेश संगठन महामंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि वैश्य वर्ग के सभी घटक एकजुट होकर समाज के साथ-साथ देश सेवा में लगे देश के सभी वैश्य बंधु वैश्य होने पर गर्व महसूस करें। उन्होंने कहा कि ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता बीच में जो छूटे वह संकल्प नहीं होता हार को जीवन से दूर रखिये क्योंकि जीत को कोई विकल्प नहीं होता। एक मूल एक वृक्ष हमारी शाखाएं अनेक हैं संकल्प और समर्पण के साथ समाज के हितों को ध्यान में रखकर निरंतर संगठन का विस्तार हमारी कार्यपद्वति होना चाहिए मण्डला में हुए आयोजन के प्रति उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हए कहा कि जिले सहित सभी तहसीलो में संगठन का कार्य सक्रियता के साथ चल रहा है इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संदेश जैन ने संघटनात्मक कार्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन की आगामी गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमति ज्योति जैन ने वैश्य महासम्मेलन में महिला ईकाई की भूमिका और कार्य गतिविधियों से उपस्थितजनों को अवगत कराया। वहीं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य  श्रीराम जी अग्रवाल ने वैश्य महासम्मेलन के द्वारा प्रकाशित किए जा रहे वार्षिक कलेंडर के बारे में विस्तार से बताते हुए उसकी उपयोगिता और जानकारी को साझा किया। इस अवसर पर जिला प्रभारी अशोक गोयल एवं कार्यक्रम संयोजक नितिन राय, महिला मोर्चा की संभागीय अध्यक्ष श्रीमति कृष्णा साहू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को और अधिक मजबूत करने की बात कहीं। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती और मां लक्ष्मी के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्र्यापण से किया गया। इस दौरान वैश्य गान किया गया। उद्परांत मंचासीन अतिथियों का वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष सुधीर कसार, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमति अर्चना जैन, महिला मोर्चा की जिला प्रभारी अनिता गोयल, नीता राय, इन्द्रेश बब्बल खरया, अमित जैन, वीरेन्द्र नामदेव, मुकेश जैन, जितेन्द्र कांसकार, सुरेन्द्र कुमार जैन, दीपक तपा, राजेश रावत, राकेश अग्रवाल नारायणगंज, सुनील अग्रवाल निवास, प्रदीप जैन निवास, सरोज अग्रवाल, कृष्णा साहू, सुनीता डोंगसरे, विनोद अग्रवाल, रवि अवधवाल, ज्योति जैन, ममता चौरसिया, हेमलता जैन, प्रमिला अग्रवाल, जगदीश राय, अखिलेश सोनी, आनंद सोनी, रंजीत कछवाहा, सोमिल रावत, अमन अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, सुदीप ब्रजपुरिया  ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नीरज अग्रवाल ने किया वहीं आभार जिलाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन सुधीर कसार ने व्यक्त किया।  इस अवसर पर नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई। वहीं आगामी कार्यक्रम कान्हा नेशनल पार्क में किए जाने की रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिले के समाजसेवी एवं प्रतिभावान छात्रों का सम्मान करते हुए खिलाड़ी और उत्कृष्ट कार्यो में योगदान देने वाले समाजसेवियों का भी मंच से सम्मान हुआ।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट