कमलनाथ का नए युवा मतदाताओं को संदेश, बोले- हर फैसला प्रदेश और देश का भविष्य करेगा तय

कमलनाथ का नए युवा मतदाताओं को संदेश, बोले- हर फैसला प्रदेश और देश का भविष्य करेगा तय

भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनाव आचार संहिता लगने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में जुट गई है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश के नए युवा मतदाताओं से मतदान की अपील करते हुए बड़ा संदेश दिया है।

आपको मतदान का अधिकार मिलने पर अभिनंदन
पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को संदेश में कहा कि- आपको मतदान का अधिकार मिलने पर अभिनंदन। अब आपका हर फैसला मध्य प्रदेश और देश का भविष्य तय करेगा। 18 साल की सरकार ने मध्य प्रदेश की शिक्षा और कौशल में स्तर को नीचे ला दिया है। एमपी की पहचान घोटाले से हो रही है। प्रदेश के युवा बेरोजगार हो गए हैं। कमलनाथ ने अपने संदेश में छिंदवाड़ा के विकास का भी जिक्र किया है। कहा कि अपने वोट का प्रयोग खुशहाल मध्य प्रदेश बनाने के लिए करें। उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर दावा किया है। कहा कि- प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधरेगा और मध्य प्रदेश को उद्योग हक के नाम से जाना जाएगा।

भाजपा सरकार योग्यता से नहीं, सौदे और धन-बल से चल रही 
उन्होंने लिखा कि आज हमें यह विचार करना होगा कि आपके माता-पिता की खून-पसीने की कमाई से मिली शिक्षा के बाद भी आप क्यों अपने परिवार के सपनों को साकार नहीं कर पाते हैं? इसका जबाव है कि भाजपा सरकार योग्यता से नहीं, सौदे और धन-बल से चल रही है। इनकी प्राथमिकता में प्रदेश के युवा और उनका भविष्य नहीं है। गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के प्रकाशन के हिसाब से प्रदेश में फस्र्ट टाइम वोटर्स की संख्या 22 लाख 36 हजार है। ये युवा पहली बार अपने मत का उपयोग करेंगे। बीते पांच साल में प्रदेश में 56 लाख 40 हजार 978 मतदाता बढ़े हैं। साल 2018 में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़, 49 लाख 5 हजार 251 थी, इनमें पुरुष मतदाता 2 करोड़ 63 लाख 62 हजार 394 थे तो महिला मतदाता 2 करोड़ 41 लाख 32 हजार 857 थी। अब प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या में 5 करोड़ 61 लाख 36 हजार 229 हो गई है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट