कीर्तना पिल्लई ने रौशन किया मप्र का नाम, ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

कीर्तना पिल्लई ने रौशन किया मप्र का नाम, ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
नई दिल्ली/भोपाल। नई दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन प्रतियोगिता में भोपाल की कुमारी कीर्तना पिल्लई ने स्वर्ण पदक जीता। नई दिल्ली में 21 और 22 जून को आयोजित ऑल इंडिया कराटे फेडरेशन प्रतियोगिता में कुमारी कीर्तना पिल्लई ने मप्र का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता।

कुमारी कीर्तना पिल्लई  राजधानी के जाने-माने दंत चिकित्सक डॉ. अजय पिल्लई और श्रीमती के. कविता की पुत्री हैं। वह कक्षा 9वीं की छात्रा हैं और कार्मेल कॉन्वेंट गोविंदपुरा में पढ़ती हैं। कीर्तन पिल्लई को वासवन नायर और सुजाता वी. नायर द्वारा योद्धा मार्शल आट्र्स में प्रशिक्षित किया गया है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट