किंग चार्ल्स-तृतीय बने ब्रिटेन के नए सम्राट

किंग चार्ल्स-तृतीय बने ब्रिटेन के नए सम्राट

1969 में प्रिंस ऑफ वेल्स का पहना था ताज

लंदन। किंग चाल्र्स-तृतीय शनिवार को आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन के नए सम्राट बन गए हैं। सेंट जेम्स पैलेस में प्रिवी काउंसिल की बैठक में इसका ऐलान किया गया। अब उन्हें किंग चाल्र्स-तृतीय कहकर बुलाया जाएगा। इस दौरान किंग चाल्र्स ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरा करने के लिए मैं समर्पित करता हूं। चाल्र्स को अपने पिता की उपाधि ड्यूक ऑफ कॉर्नवाल विरासत में मिली है। ऐसे में उनकी पत्नी कैमिला, अब डचेस ऑफ कॉर्नवाल कहलाएंगी। प्रिवी काउंसिल में वरिष्ठ सांसद, सीनियर सिविल सर्वेंट्स, कॉमनवेल्थ हाई कमिश्नर और लंदन के लॉर्ड मेयर शामिल होते हैं। सामान्य तौर पर 700 से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम में शामिल होते हैं, लेकिन इस बार इतनी संख्या की गुंजाइश नहीं दिखी, क्योंकि शॉर्ट नोटिस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।