MP : युवाओं को नौकरी के नए अवसर, रिसोर्स सेंटर लांच
भोपाल। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबर है। युवाओं के लिए नए अवसर के रूप में बिजनेस सेंटर वन स्टॉप रिसोर्स सेंटर का मंगलवार से भोपाल में शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) के इस कार्यक्रम में कैंपेन की ऑनलाइन लांचिंग की। योजना के तहत एससी-एसटी वर्ग के स्टूडेंट को रिसर्च करने 10-10 लाख 3 साल तक दिए जाएंगे, ताकि वह अपने आइडिया पर काम कर सके।
दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ. अनिल सिरवैया ने बताया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष की पहली नेशनल काउंसिल मीट की थीम आजादी के अमृत महोत्सव पर केंद्रित है। मीट में राज्यवार गतिविधियों का प्रस्तुतिकरण और मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में एससी-एसटी उद्यमिता विकास की कार्ययोजन प्रस्तुत दी गई। यूपी सहित अन्य राज्यों में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा चल रही है।
बिजनेस फेसिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन
मध्यप्रदेश में डिक्की के पहले बिजनेस फेसिलिटेशन सेंटर और स्टेट ऑफिस का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया। जवाहर चौक एमएलए क्वाटर्स भोपाल में स्थित सेंटर में को-वर्किंग स्पेस और कॉन्फ्रेंस रूम जैसी सुविधाएं हैं। यह बिजनेस सेंटर वन स्टॉप रिसोर्स सेंटर के रूप में काम करेगा। एक उद्यमी या स्टार्टअप को आवश्यक सभी तरह की सुविधाएं और मार्गदर्शन इस सेंटर से मिल सकेगा। यहां अलग-अलग क्षेत्रों के एक्सपर्ट उपलब्ध होंगे। भोपाल के बाद इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में ऐसे सेंटर खोले जाएंगे। माना जा रहा है कि इससे मध्यप्रदेश के युवाओं को रोजगार और कॅरियर से संबंधी जरूरी जानकारियों के साथ मौके मिल सकेंगे।