प्रमुख शासन ने दिए निर्देश, योजनाओं को फिर से मिले ‘रफ्तार’ गरीब को घर, मजदूर को ‘हक’ देने पर फोकस

प्रमुख शासन ने दिए निर्देश, योजनाओं को फिर से मिले ‘रफ्तार’ गरीब को घर, मजदूर को ‘हक’ देने पर फोकस

जयपुर।  लोकसभा चुनाव की आचार संहिता अब समाप्त हो चुकी है, ऐसे में स्वायत्त शासन विभाग का फोकस प्रदेश में चल रही योजनाओं को फिर से गति प्रदान कर आमजन को राहत पहुंचाने पर होना चाहिए। ये कहना है प्रमुख शासन सचिव श्री टी. रविकांत का। श्री रविकांत ने निदेशालय में विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने इंदिरा गांधी रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, के साथ ही बजट घोषणाओं और ऑनलाइन सेवाओं को लेकर भी अधिकारियों से फीडबैक लिया।

अन्नपूर्णा रसोइयों का हो सघन निरीक्षण

श्री रविकांत ने अधिकारियों से कहा कि वे मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत चल रही रसोइयों का सघन निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। ताकि आमजन को सुलभ और शुद्ध भोजन मिलता रहे। उन्होंने कहा कि यदि किसी अन्नपूर्णा रसोई में अनियमितताएं मिलें, तो उन्हें जल्द से जल्द दूर करने के प्रयास किए जाएं।

गरीब के अपने घर के सपने में ना हो देरी

श्री रविकांत ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को योजना के तहत समय पर राशि जारी की जाए, ताकि किसी भी गरीब के अपने घर के सपने में देरी ना हो।

आत्मनिर्भरता के लिए मिले ‘स्वनिधि’

श्री रविकांत ने स्ट्रीट वेंडर्स को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना यानी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर लोगों को योजना के प्रति जागरुक किया जाए। ताकि ज्यादा से ज्यादा आवेदन हो सकें और ज्या से ज्यादा लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

अधिक से अधिक श्रमिकों को मिले रोजगार

प्रमुख शासन सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से पर्याप्त बजट का प्रावधान किया गया है। ऐसे में इस योजना के तहत अधिक से अधिक श्रमिकों को नियोजित किया जाए। श्री रविकांत ने इसके लिए पर्याप्त कार्यों की सूची तैयार कर जारी करने के भी निर्देश दिए।

श्री रविकांत ने बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के साथ ही आॅनलाइन सेवाओं की लगातार माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश जारी किए।

समीक्षा बैठक में डीएलबी, अतिरिक्त निदेशक श्री श्याम सिंह, वित्तीय सलाहकार श्री महेन्द्र मोहन, जयपुर हैरिटेज निगम के आयुक्त श्री  अभिषेक सुराणा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट