कांग्रेस के चार पूर्व मंत्री, तीन विधायक सहित कई नेताओं ने सोनिया को भेजा इस्तीफा

कांग्रेस के चार पूर्व मंत्री, तीन विधायक सहित कई नेताओं ने सोनिया को भेजा इस्तीफा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच सियासी घटनाक्रम भी तेजी से बदल रहे हैं। यहां कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद खेमे से जुड़े पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर पर कई तरह के आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है। त्यागपत्र में कहा गया है कि मीर की अध्यक्षता में कांग्रेस लगातार पिछड़ती जा रही है। अनदेखी के कारण कई नेता पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं। अहम बात यह है कि इस्तीफा देने वालों में चार पूर्व मंत्री और तीन विधायक भी शामिल हैं। 

दरअसल, जम्मू के साथ घाटी के इन कांग्रेस नेताओं, पूर्व मंत्रियों और विधायकों ने अनदेखी का आरोप लगाते हुए पदों से अपना संयुक्त तौर पर इस्तीफा दिया है। इसकी कॉपी पाटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के साथ प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल को भी भेजी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिन लोगों ने इस्तीफा सौंपा है, उनमें जीएम सरूरी, जुगल किशोर शर्मा, विकार रसूल, डॉ मनोहर लाल शर्मा, गुलाम नबी मोंगा, नरेश गुप्ता, सुभाष गुप्ता, अमीन भट, अनवर भट, इनायत अली और अन्य नेता एवं पदाधिकारी शामिल हैं।