मुख्यमंत्री से भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों की मुलाकात
जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। श्री गहलोत ने अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण काल किसी भी अधिकारी-कर्मचारी के लिए सेवा की शुरूआत का महत्वपूर्ण अंग होता है। आप सभी पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। समाज के सभी वर्गों के कल्याण की भावना से कार्य करें।
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले अधिकारियों में श्री भाईसरे शुभम अशोक, श्री दिव्यांश सिंह, श्री मोहित कासनिया, श्री प्रीतम कुमार, श्री सक्षम गोयल, श्री यक्ष चौधरी, श्री यशार्थ शेखर, सुश्री श्रद्धा गोमे एवं सुश्री अंशुप्रिया शामिल हुए। सभी अधिकारी राजस्थान में एक वर्ष के प्रशिक्षण के लिए आए हुए हैं। इस अवसर पर हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक श्री हेमंत कुमार गेरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।