कबीर आश्रम सत्संग समारोह में हुये शामिल मंत्री डॉ. डहरिया, दी 55 लाख की सौगात 

कबीर आश्रम सत्संग समारोह में हुये शामिल मंत्री डॉ. डहरिया, दी 55 लाख की सौगात 

रायपुर, सदगुरु कबीर देव एवं सदगुरु अभिलाष देव की पुण्य स्मृति में  रायपुर जिले के ग्राम संकरी (कोरासी) में  कबीर पंथी साहू समाज के द्वारा 20 वां वार्षिक सत्संग समारोह का आयोजन किया  कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन, विकास एवं श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया शामिल हुये और उन्होंने मुख्य प्रवक्ता धर्मेंद्र साहेब का आशीर्वाद  लिया। इस अवसर पर मंत्री डॉ.डहरिया ने पंचायत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। निर्माण कार्यों में  कबीर आश्रम में शेड निर्माण लागत 10 लाख रूपये, नवीन पंचायत भवन निर्माण लागत 14.15 लाख रूपये, उपस्वास्थ्य केंद्र में अहाता निर्माण लागत 7 लाख रूपये, हाई स्कूल में अहाता निर्माण लागत 7लाख रूपये, नवीन है स्कूल में शेड निर्माण लागत 08लाख रूपये, बाजार चौक में सीसी रोड़ निर्माण लागत 6 लाख रूपये, यात्री प्रतीक्षालय लागत 03 लाख रूपये के विकास कार्य का लोकार्पण किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री द्वारिका प्रसाद साहू डायरेक्टर अपेक्स बैंक रायपुर, श्री खिलेश्वर देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, दुर्गा राय जिला पंचायत सदस्य, केशरी मोहन साहू जिला पंचायत सदस्य, प्रीति चंद्रशेखर साहू जनपद सदस्य, श्री कोमल सिंह साहू  भगवती धुरंधर, श्री राजेश धुरंधर, श्री संतोष कुमार साहू, श्री नारायण प्रसाद साहू सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि और नागरिक मौजूद थे ।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट