सदन में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की घोषणा, प्रतिनियुक्ति पर आए अफसरों को भेजा जाएगा वापस
भोपाल। विधानसभा शीतकालीन सत्र में शुक्रवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रभाव बनाकर प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारियों को वापस भेजा जाएगा। नगरीय निकायों में पदस्थ अफसरों को रिटर्न भेजा जाएगा। सागर के देवरी से बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जरूरत के हिसाब से वापस भेजा जाएगा।
सदन में संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान कई विधायक नदारद रहते है। परिवार में शादी की वजह से कई विधायक कार्यवाही में नहीं आ पाते, इसलिए अगली बार जब भी सत्र हो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ज्यादा शादी न हो। उन्होंने कहा कि ज्यादा शादी समारोह के बीच विधानसभा का सत्र न हो। सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि अगली बार जब भी सत्र हो इस बात का ध्यान रखें। क्यों कि परिवार में शादी की वजह से कई विधायक कार्यवाही में नहीं आ पाते।
प्रश्नकाल में 14 विधायक नहीं रहे मौजूद
विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल के दौरान 14 विधायक सदन में सवाल पूछने के लिए उपस्थित नहीं रहे। इन विधायकों में कमलेश्वर डोडियार, कुंवर सिंह टेकाम, राजेंद्र भारती, नरेंद्र सिंह कुशवाह, धीरेंद्र बहादुर सिंह, सतीश मालवीय, अरविंद पटेरिया, राजेश कुमार शुक्ला, भैरो सिंह बापू, मुकेश मल्होत्रा, वीरेंद्र सिंह लोधी, भूपेंद्र सिंह, नितेंद्र सिंह राठौड़ शामिल हैं।
कांग्रेस ने उठाया उज्जैन लैंड पूलिंग का मामला
कांग्रेस विधायक महेश परमार ने उज्जैन में लैंड पूलिंग स्कीम के अंतर्गत किसानों की जमीन लिए जाने का मामला उठाया। जवाब में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा कर दी है। इसका निराकरण होना तय है। जल्द ही इसका पत्र उज्जैन के प्रशासन तक पहुंच जाएगा, जिसका लाभ किसानों को मिलेगा।
नगर निगम भोपाल को चारागाह बना दिया
भाजपा विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने कहा, नगर निगम भोपाल को चारागाह बना दिया गया है। यहां दूसरे विभाग के अधिकारी आकर आदेश जारी कर रहे हैं। पशुपालन विभाग में पदस्थ अधिकारी पीपी सिंह द्वारा आदेश जारी किया जा रहा है। अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर हैं और मनमानी कर रहे हैं। इसके जवाब में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो लोग प्रतिनियुक्ति पर हैं, उन्हें वापस भेजने के लिए विभाग को कहा है। गड़बड़ी के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
संतोष वर्मा पर कार्रवाई जरूर होगी
ब्राह्मण बेटियों पर संतोष वर्मा के बयान को लेकर बीजेपी विधायक विश्वामित्र पाठक से पूछा, कांग्रेस आरोप लगा रही है कि वर्मा पर भाजपा कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इस पर विधायक विश्वामित्र ने कहा, मामला सामने आ गया है, अब ये लोग भसड़ कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव निश्चित ही कार्रवाई करेंगे।
विधायक चंदा ने उठाया विद्युतीकरण का सवाल
कांग्रेस विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने अपने खरगापुर विधानसभा क्षेत्र में विद्युतीकरण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बार-बार पत्र लिखने के बाद भी उनके क्षेत्र में विद्युत वितरण का कार्य नहीं कराया गया है। विभाग के अपर सचिव पत्र लिखकर भ्रमित कर रहे हैं। इसके जवाब में मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि विधायक के 12 काम पूरे हो चुके हैं, कुछ काम बच्चे हैं। जिसे जल्दी पूरा कराया जाएगा। चंदा सुरेंद्र सिंह गौर ने कहा कि उनके द्वारा प्रस्ताव दिए जाने के पहले कोई नियम नहीं थे। प्रस्ताव दिए जाने के बाद नियम बनाए गए और अब यह कहा जा रहा है कि जब भविष्य में कोई स्कीम आएगी तो उसमें खरगापुर में काम कराया जाएगा
bhavtarini.com@gmail.com 
