विकास यात्रा में मंत्री कुशवाह ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

विकास यात्रा में मंत्री कुशवाह ने ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

भोपाल, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने ग्राम विकास यात्रा में ग्रामों में पहुँच कर ग्रामीणों को विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने गाँव में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा ग्रामीणों के समक्ष रख कर शासन की योजनाओं के संबंध में बताया।

राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने ग्वालियर जिले के ग्राम लक्ष्मणगढ़ में 52 लाख रूपये के, ग्राम बरैठा में 35 लाख रूपये के, ग्राम गुठिना में 36 लाख 97 हजार के, ग्राम फूलपुरा में 45 लाख 42 हजार के और ग्राम अडूपुरा में 48 लाख 18 हजार रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण किया। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने ग्रामों में विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र भी वितरित किये। विकास यात्रा में जनपद पंचायत मुरार अध्यक्ष श्री दिलराज किरार सहित जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसे भी देखें

वैज्ञानिकों का कमाल, एक ही पौधे में हो रहा टमाटर और बैगन, साथ में आलू भी उगाने की तैयारी

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट