NEET UG पेपर लीक: एक्शन में CBI,  दर्ज की पहली FIR

NEET UG पेपर लीक: एक्शन में CBI,  दर्ज की पहली FIR

नई दिल्ली। नीट यूजी की परीक्षा में पेपर लीक को लेकर कई दिनों से पूरे देश में बवाल मचा है। सीबीआई पूरे मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने इस मामले में एक्शन लेते हुए पहली एपफआईआर दर्ज कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी संदर्भ के आधार पर सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है।

समीक्षा के बाद सीबीआई को जांच 

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पांच मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं। एक समीक्षा के बाद परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए यह निर्णय लिया गया कि मामले को व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया जाए।

इन राज्यों से हुई गिरफ्तारी

नीट-यूजी पेपर लीक मामले में बिहार, झारखंड, गुजरात और महाराष्ट्र में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि बिहार पुलिस की बिहार पुलिस की आर्थिक क्राइम यूनिट की टीम ने अलग- अलग जगहों से 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं गुजरात पुलिस ने 6 दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं झारखंड के देवघर से भी 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

24 लाख उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा

बता दें कि नीट- यूजी की परीक्षा पांच मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और लगभग 24 लाख उम्मीदवार इसमें शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम 14 जून को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन इसे समय से पहले ही चार जून को घोषित कर दिये गये, क्योंकि आंसर शीट का मूल्यांकन पहले पूरा हो गया था। हालांकि रिजल्ट के बाद से ही पेपर को लेकर देशभर के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट