नॉर्थ कोरिया ने 2000 किमी मार करने वाली दो क्रूज मिसाइल का किया सफल परीक्षण

प्योंगयांग, नॉर्थ कोरिया ने लंबी दूरी के दो स्ट्रैटेजिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। दावा है कि ये दोनों मिसाइल परमाणु हमला करने में भी सक्षम हैं। इस दौरान नॉर्थ कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन भी मौजूद रहे।
अपने प्रोजेक्टेड टार्गेट को हिट किया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्रूज मिसाइल ने समुद्र के ऊपर 2000 किमी की दूरी तय कर अपने प्रोजेक्टेड टार्गेट को हिट किया। हालांकि मिसाइल ने किस चीज को निशाना बनाया इसका खुलासा नहीं किया गया है।
सेना अब परमाणु हथियार से भी हमला करने में सक्षम होगी
लोकल मीडिया के मुताबिक इन दोनों मिसाइल के कोरियन सेना में शामिल होने से उनकी ताकत को बढ़ेगी। सेना अब परमाणु हथियार से भी हमला करने में सक्षम होगी। क्रूज मिसाइल के परीक्षण ने कोरियाई प्रायद्वीप में भी टेंशन बढ़ा दी है। आशंका है कि प्योंगयांग 2017 के बाद अब अपना पहला परमाणु परीक्षण भी कर सकता है।
हर दुश्मन देश के लिए चेतावनी: किम जोंग
क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद किम जोंग ने कहा- ये हर दुश्मन देश के लिए चेतावनी है। परमाणु हथियारों के परीक्षण की ओर हम आगे बढ़ रहें हैं। आपातकाल स्थिति या युद्ध जैसे हालात में सेना को इससे और ताकत मिलेगी।