इमरान ने PM मोदी को फोन पर दी जीत की बधाई 

इमरान ने PM मोदी को फोन पर दी जीत की बधाई 

पाकिस्तान
 
लोकसभा चुनाव में भाजपा की भारी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान ने फोन कर बधाई दी। उन्होंने पड़ोसी मुल्क के साथ विदेश नीति की अहमियत को प्राथमिकता देने की बात कही। वहीं, पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश मिलकर गरीबी से लड़ने का काम करें। समाचार एजेंसी एएनआई ने विदेश मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों में विश्वास बहाली पर जोर दिया और कहा कि क्षेत्र में आतंक मुक्त और हिंसा मुक्त माहौल बनाया।

पाकिस्तान भारत की नई सरकार से बात करने को तैयार : कुरैशी
वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि इस्लामाबाद भारत की नई सरकार से बात करने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स ने रविवार को यह जानकारी दी। दैनिक समाचार पत्र नेशन के अनुसार, शनिवार को यहां इफ्तार भोज में आमंत्रित लोगों को संबोधित करते हुए कुरैशी ने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने और मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों देशों को बात करनी होगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति स्थापित करना पाकिस्तान की प्राथमिकता है। अफगानिस्तान के मुद्दे पर विदेश मंत्री ने कहा, "हम अफगानिस्तान में शांति चाहते हैं ताकि क्षेत्र में स्थाई शांति का मार्ग प्रशस्त हो।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में अपनी सहायक की भूमिका निभाता रहेगा।