गन्ना कृषकों को 23.29 करोड़ रुपए का भुगतान

गन्ना कृषकों को 23.29 करोड़ रुपए का भुगतान

रायपुर, सूरजपुर जिले के गन्ना उत्पादकों को पेराई सीजन 2024-25 का शत-प्रतिशत भुगतान पूर्ण कर दिया गया है। माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना मर्यादित, अंबिकापुर ग्राम केरता द्वारा 26 नवम्बर 2024 से 09 मार्च 2025 तक 10,598 कृषकों से 19.95 लाख क्विंटल गन्ना खरीदा गया था। भारत सरकार द्वारा निर्धारित 315.10 रुपए प्रति क्विंटल की दर से क्रय गन्ने का कुल मूल्य  62.87 करोड़ रूपए हुआ था। इसमें से 39.58 करोड़ रुपए का भुगतान पूर्व में किया जा चुका था, जबकि 8,970 कृषकों का 23.29 करोड़ रुपए बकाया था। 

कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन में गन्ना कृषकों की बकाया राशि  23.29 करोड़ रूपए का भुगतान 17 सितम्बर 2025 को कर दिया गया। इस प्रकार पेराई सीजन 2024-25 का एफ.आर.पी. दर पर सभी कृषकों को पूर्ण भुगतान सुनिश्चित हो गया है। कृषकों ने इसके लिए जिला प्रशासन का आभार जताया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार