रानी कमलापति स्टेशन से गया तक शुरू हई पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन, जानिए पूरा शेडयूल

भोपाल। अपने पितरों के पिंड दान और तर्पण करने के लिए गया जाने के इच्छुक लोगों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें इसके लिए यहां-वहां भटकना नहीं होगा। रानी कमलापति स्टेशन से वे सीधे गया पहुंच सकते हैं। इसके लिए रेलवे ने विशेष व्यवस्था की है। पितृपक्ष के लिए पिंड दान और तर्पण करने के लिए गया तक के लिए रानी कमलापति स्टेशन से होकर स्पेशल ट्रेन चलेंगी।
इसे भी पढें
यूरिया सप्लाई में गडबड़झाला, 1020 टन कहां गया, पता ही नहीं, जानिए क्या है मामला
गुरुवार को हुई शुरुआत
रेलवे अधिकारियों के अनुसार गाड़ी संख्या 01659 रानी कमलापति-गया के बीच चार ट्रिप और गाड़ी संख्या 01660 गया-रानी कमलापति के बीच तीन ट्रिप लगाएगी। रेलवे की इस सुविधा की गुरुवार को शुरुआत भी हो गई है।
ये ट्रेनें चलेंगी
रानी कमलापति-गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 9 तथा 14 को रानी कमलापति स्टेशन से 1.20 बजे प्रस्थान कर 2.15 बजे विदिशा पहुंचकर 2.17 बजे विदिशा से प्रस्थान कर 2.40 बजे गंजबासौदा पहुंचकर 2.42 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर 3.50 बजे बीना पहुंचकर 3.55 बजे बीना से प्रस्थान कर अगले दिन 3.30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।
इसे भी पढें
प्रदेश में लंपी स्किन को लेकर पशुपालन विभाग सहित गोसंवर्द्धन बोर्ड अलर्ट मोड पर
गाड़ी संख्या 01660 गया.रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर सोमवार 17 सितंबर ;शनिवार एवं 22 सितंबर गुरुवार को गया स्टेशन से 2.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7.05 बजे बीना पहुंचकर 7.10 बजे बीना से प्रस्थान कर 7.38 बजे गंजबासौदा पहुंचकर 7.40 बजे गंजबासौदा से प्रस्थान कर 8.10 बजे विदिशा पहुंचकर 8.12 बजे विदिशा से प्रस्थान कर 10.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी के हाल्ट
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा गंजबासौदा बीना सागर दमोह कटनी मैहर सतना मानिकपुर प्रयागराज छिवकी मिर्जापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सासाराम डेहरी-ऑन.सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी।