भोपाल—इंदौर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम 

भोपाल—इंदौर में लागू होगा पुलिस कमिश्नर सिस्टम 

भोपाल। राजधानी भोपाल एवं इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को यह ऐलान किया। सीएम चौहान ने कहा कि प्रदेश के दो सबसे अधिक जनसंख्या वाले शहरों भोपाल और इंदौर में राज्य सरकार पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर रही है। चौहान ने एक बयान जारी कर कहा कि प्रदेश के दो बड़े महानगरों राजधानी भोपाल और स्वच्छ शहर इंदौर में हम पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू कर रहे हैं, ताकि अपराधियों को और बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर है और पुलिस अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कई उपलब्धियां हासिल की हैं, लेकिन शहरी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से भी महानगरों का विस्तार हो रहा है और जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है, इसलिए कानून और व्यवस्था की कुछ नई समस्याएं पैदा हो रही हैं। उनके समाधान और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए हमने यह फैसला किया है। मालूम हो कि काफी समय से मध्यप्रदेश के इन दो महानगरों में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने की बात कही जा रही थी। हालांकि, आईएएस लॉबी के अंदरूनी मतभेद के कारण इसे टाल दिया गया था। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री ​चौहान ने प्रदेश के दोनों महानगरों में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू करने की बात कही है।