अपनी पोस्ट को बूस्ट करने नेताओं ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर खर्च किए करोड़ों रूपए
भोपाल, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के खर्चे को लेकर चुनाव आयोग जानकारी एकत्रित कर रहा है। इस बीच, सोशल मीडिया के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर पिछले एक माह के खर्च राशि का आंकड़ा सामने आया है। प्रदेश के नेताओं ने दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट को बूस्ट करने 17 अक्तूबर से 15 नवंबर के बीच 4 करोड़ 14 लाख 92 हजार 508 रुपये खर्च किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा 62 लाख 62 हजार 897 रुपये की राशि मध्य प्रदेश कांग्रेस ने अपने पेज को बूस्ट करने पर खर्च की है। इसके बाद 50 लाख 72 हजार 350 रुपये की राशि 'एमपी के मन में मोदी' पेज को बूस्ट करने में खर्च की गई। मध्य प्रदेश भाजपा ने अपने पेज को बूस्ट करने 35 लाख 4 हजार 367 रुपये खर्च किए हैं। शुरुआत में भाजपा सोशल मीडिया पर पैसा खर्च करने में आगे थी, लेकिन बाद में भाजपा को कांग्रेस ने पीछे छोड़ दिया।
करप्शनाथ पेज को बूस्ट करने 18 लाख 80 हजार 339 रुपए खर्च
वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कमलनाथ के खिलाफ बनाए करप्शनाथ पेज को बूस्ट करने के लिए 18 लाख 80 हजार 339 रुपए खर्च किए गए है। वहीं, आकाश विजयवर्गीय टीम नाम के पेज को बूस्ट करने के लिए 16 लाख 66 हजार रुपये, कैलाश विजयवर्गीय मित्र मंडल गांधी नगर इंदौर पेज पर 10 लाख 92 हजार रुपये, जबलपुर उत्तर से विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी विनय सक्सेना पेज पर 6 लाख 47 हजार खर्च किए गए। वहीं, निलय डागा ने 3.26 लाख और वी सपोर्ट शिवराज सिंह चौहान पर 3.08 लाख रुपए खर्च किए गए। जबलपुर कैंट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौकसे ने 2.60 लाख रुपये खर्च किए। शुरुआती दौर में सोशल मीडिया कैंपेन में आगे चल रहे रतलाम से भाजपा प्रत्याशी चैतन्य कश्यप ने 2.38 लाख खर्च किए।
कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव ने खर्च की 1.70 लाख
विदिशा से कांग्रेस प्रत्याशी शशांक भार्गव ने 1.70 लाख, भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह ने 1.26 लाख, तराना से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने 1.14 लाख, पाटन से भाजपा प्रत्याशी अजय विश्नोई ने 1.10 लाख रुपये खर्च किए। कमलनाथ ने 1.19 लाख, छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विवेक साहू ने 1 लाख, घट्टिया से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश मालवीय 96 हजार, सतना से भाजपा प्रत्याशी और सांसद गणेश सिंह ने 93 हजार रुपये खर्च किए।
शिवराज और मोदी के नाम पर भी कई पेज बनाए
भाजपा और कांग्रेस के अलावा शिवराज और मोदी के नाम पर भी कई पेज बनाए गए हैं। इसमें गोलू शुक्ला ने मोदी फॉर पीएम ऑर्गेनाइजेशन के लिए दो लाख रुपये खर्च किए हैं। वहीं, कांग्रेस मुक्त मध्य प्रदेश पेज पर 1.29 लाख, मध्य प्रदेश मांगे फिर से मोदी पेज पर 1.20 लाख और भाजपा संग मध्य प्रदेश पेज पर 1.18 लाख, मप्र चले मोदी के संग पेज 1.16 लाख, मप्र सीएम रिपोर्ट कार्ड पेज पर 1.54 लाख, मोदीमय मध्य प्रदेश पेज पर 1.55 लाख, भव्य मध्य प्रदेश पेज पर 1.40 लाख, मजबूत बनता मध्य प्रदेश पेज पर 1.39, मेरा मध्य प्रदेश पेज पर 96 हजार, घोटालापति पर 90 हजार, हिंदू विरोधी कांग्रेस पेज पर 90 हजार, शिवराज की लाडली बहना पर 84 हजार, मामा की लाडली पर 82 हजार खर्च किए। शिवराज के दीवाने पेज पर 83 हजार, महाकोशल चले मोदी के साथ पेज पर 82 हजार तो कांग्रेस ने खरगे फैन पेज पर 11 लाख, कमल नहीं कमलनाथ पेज पर 1.30 लाख रुपये, भ्रष्टासुर शिवराज पेज पर 90 हजार, शिवराज के पाप पेज पर 86 हजार रुपये खर्च किए गए।