कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारियां पूरी, 23 को रायपुर आएंगे खड़गे, 24 को पहुंचेंगे सोनिया-राहुल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियां जोरों पर है। नवा रायपुर की सड़कें होर्डिंग और फ्लैक्स से पट गई हैं। वहीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को एआईसीसी के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल और तारिक अनवर रायपुर पहुंचे। उन्होंने अधिवेशन स्थल और आम सभा स्थल का दौरा किया। इसके बाद लौट गए। प्रभारी महासचिव वेणुगोपाल के दिल्ली लौटने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 23 फरवरी को दोपहर तक आ सकते हैं। 24 फरवरी को सुबह ध्वजारोहण के साथ अधिवेशन की शुरुआत होगी। इसी दिन स्टीयरिंग कमेटी की बैठक है, जिसमें मुद्दे तय होंगे। इस कमेटी में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित करीब 48 सदस्य हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि 24 फरवरी को सभी पहुंच जाएंगे।