नान घोटाला मामले में जांच अधिकारी संजय दिनकर देवस्थले ​सस्पेंड

नान घोटाला मामले में जांच अधिकारी संजय दिनकर देवस्थले ​सस्पेंड

रायपुर
छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद अब कार्रवाइयों का दौर भी शुरू हो गया है. प्रदेश के बहुचर्चित नागरिक आपूर्ति निगम घोटाला मामले में नई सरकार में पहली बड़ी कार्रवाई की है. मामले में जांच अधिकारी रहे राज्य आर्थिक अपराध शाखा में पदस्थ टीआई संजय दिनकर देवस्थले को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन अवधि के दौरान उन्हें ईओडब्लू मुख्यालय में अटैच किया गया है. संजय देवस्थले काफी लंबे समय से ईओडब्लू में पदस्थ थे.

मिली जानकारी के मुताबिक उनके खिलाफ काफी शिकायतें की गईं थीं. जिसके बाद आज विभागीय कार्रवाई करते हुए डीजीपी डीएम अवस्थी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने जांच करने में काफी लापरवाही बरती है. उन्होंने प्रभावशाली लोगों के खिलाफ जांच नहीं की थी और मामले के अन्य बड़े आरोपियों को बचाने का काम करने का आरोप भी लगाया गया था. बता दें कि नान घोटाला मामले में नई सरकार ने एसआईटी जांच कराने के निर्देश दिए हैं. मामले में जल्द ही एसआईटी गठित होने के बाद जांच शुरू हो सकती है.