पुलवामा हमला बाबरी का बदला: कश्मीरी छात्र

पुलवामा हमला बाबरी का बदला: कश्मीरी छात्र

नीमच। सोमवार को जब पूरा देश पुलवामा के आतंकी हमले में शहीद जवानों का स्मरण कर उनके बलिदान के प्रति सर झुका रहा था। सीआरपीएफ की जन्मस्थली नीमच में पढ़ रहे एक कश्मीरी छात्र ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट किया। छात्र नाबालिग है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज कर ली है। कश्मीरी छात्र ने सोशल मीडिया पर पुलवामा के शहीदों का वीडियो डाला और कमेंट किया- बाबरी का बदला।

पाकिस्तान सेना की तारीफ भी की

यही नहीं और भी बदले लेने की बातें एक वीडियो में कही गईं। छात्र ने पाकिस्तान सेना की तारीफ भी की। कश्मीरी छात्र पीएम ट्रिपल एस योजना के अंतर्गत नीमच के सरकारी पीजी कॉलेज में बीकॉम फस्र्ट ईयर में पढ़ता है। वो सरकारी हॉस्टल में रहता है। इसके अलावा 3 और कश्मीरी छात्र इसी योजना के तहत नीमच महाविद्यालय में तीन साल से पढ़ रहे हैं। इस छात्र की सोशल मीडिया पर जैसे ही यह करतूत सामने आई तो महाविद्यालय के प्राचार्य ने तत्काल उच्च शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी। इसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने थाने पर जाकर सूचना दी। पुलिस ने छात्र को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। वहीं नीमच सिटी थाने में कश्मीरी छात्र के खिलाफ नीमच सिटी थाने पर देशद्रोह के तहत विभिन्न धाराओं में 124क , 505, 153 क के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।