सावरकर पर राहुल गांधी के बयान से खलबली, पोते रंजीत सावरकर ने की शिकायत

मुंबई, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि विनायक दामोदर सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और कारागार में रहने के दौरान उन्होंने डर के कारण माफीनामे पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी और अन्य समकालीन भारतीय नेताओं को धोखा दिया था। राहुल गांधी ने गत मंगलवार को भी वाशिम जिले में आयोजित एक रैली में हिंदुत्व विचारक सावरकर पर निशाना साधा था। इस बीच, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी वी. डी. सावरकर का बहुत सम्मान करती है और वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं।
कथित पत्र भी राहुल ने पढ़ा
लोगों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक पत्र को पढ़ा। दावा किया कि वह वीर सावरकर ने अंग्रेजों को लिखा था। राहुल ने पत्र को पढ़कर सुनाया कि सर, मैं आपके सबसे आज्ञाकारी सेवक बने रहने की विनती करता हूं। उस पर हस्ताक्षर भी किए गए थे। सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने डर के मारे पत्र पर हस्ताक्षर करके महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसे नेताओं को धोखा दिया।
स्वतंत्रता सेनानी के पोते रंजीत सावरकर ने यहां शिवाजी पार्क थाने में की शिकायत
हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के पोते ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ स्वतंत्रता सेनानी का कथित तौर पर ‘‘अपमान’’ करने के मामले की शिकायत की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। दिवंगत स्वतंत्रता सेनानी के पोते रंजीत सावरकर ने यहां शिवाजी पार्क थाने में शिकायत देकर में यह भी मांग की कि इसी तरह के बयान देने के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले पर भी मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
के सरकारी रिकॉर्ड से दस्तावेज दिखाए
महाराष्ट्र के अकोला जिले के वाडेगांव में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने 1920 के सरकारी रिकॉर्ड से दस्तावेज दिखाए, जिसमें दावा किया गया है कि रिकॉर्ड में सावरकर द्वारा अंग्रेजों को लिखा गया एक पत्र भी है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। हम आगे की जांच कर रहे हैं।’’
देवेंद्र फडणवीस ने की राहुल गांधी की आलोचना
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा थाकि वह स्वतंत्रता सेनानी के बारे में ‘‘पूरी तरह झूठ’’ बोल रहे हैं। राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को विनायक सावरकर के ‘माफीनामे’ की एक प्रति दिखाते हुए एक बार फिर से निशाना साधा। उन्होंने दावा किया, ‘‘सावरकर जी ने अंग्रेजों की मदद की। उन्होंने अंग्रेजों को चिट्ठी लिखकर कहा – सर, मैं आपका नौकर रहना चाहता हूं।’’ राहुल गांधी ने यह भी कहा, ‘‘जब सावरकर जी ने माफीनामे पर हस्ताक्षर किए तो उसका कारण डर था। अगर वह डरते नहीं तो वह कभी हस्ताक्षर नहीं करते। इससे उन्होंने महात्मा गांधी और उस वक्त के नेताओं के साथ धोखा किया।’’
राज्य के लोग हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे: शिंदे
स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर पर की गई इन टिप्पणियों के लिए राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य के लोग हिंदुत्व विचारक के किसी भी अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे। शिंदे ने उद्धव ठाकरे का जिक्र करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में श्रद्धेय स्वतंत्रता सेनानी का अपमान किया गया जबकि ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने इस मुद्दे पर नरम रुख अपनाया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी से पार्टी सहमत नहीं: उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर कहा कि उनकी पार्टी सावरकर का बहुत सम्मान करती है। वह स्वतंत्रता सेनानी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं।
केंद्र सरकार ने हिंदुत्व विचारक सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया
उद्धव ठाकरे ने साथ ही ये भी पूछा कि केंद्र सरकार ने हिंदुत्व विचारक सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि हम सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को स्वीकार नहीं करते हैं। वीर सावरकर के प्रति हमारे मन में अपार सम्मान, आस्था है और इसे खत्म नहीं किया जा सकता।
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि हम वीर सावरकर का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही जब आप हमसे सवाल कर रहे हैं, तो बीजेपी को यह भी बताना चाहिए कि वे पीडीपी (जम्मू और कश्मीर में) के साथ सत्ता में क्यों थे। उन्होंने दावा किया कि पीडीपी कभी भी 'भारत माता की जय' नहीं कहेगी।