कटने-फटने होठों से बचाएंगे ये घरेलू नुस्खे
हम सभी की चाह होती है मुलायम होंठ. किसी को होंठ फटने की शिकायत रहती है तो किसी को होंठों के काले होने जाने की. आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे घरेलू नुस्खे जिन्हें अपनाकर आप अपने होंठों को मुलायम तो बना ही सकते हैं साथ ही उनके फटने की शिकायत को भी दूर कर सकते हैं.
मुलायम होंठ पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्क्रब का इस्तेमाल करना होगा. एक चम्मच बेकिंग सोड़ा में एक चम्मच चीनी और कुछ बूंदें तेल (नारियल, जैतून या सूरजमुखी का तेल) की मिक्स करें. इसे करीब 10 से 15 सेकेंड के लिए होठों पर मलें. इससे आपके होंठ अच्छे हो जाएंगे.
इसके अलावा अगर आप एक चम्मच चीनी में चार-पांच बूंदें शहद की मिक्स करें और इससे दो मिनट तक होठों की मसाज करें तब भी आपको काफी फायदा मिलेगा. आप इसे गुनगुने पानी से निकाल सकते हैं. ध्यान रखें आपको इसके बाद लिप बाम का इस्तेमाल करना है.
कॉफी स्क्रब बनाने के लिए कॉफी बीन्स को पीस लें और उसमें दूध मिक्स करें. इस मिक्सचर से कुछ देर तक होठों की मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से इसे निकाल दें. इससे होठ गुलाबी और मुलायम होंगे.
दो चम्मच चीनी में आधा चम्मच शहद, वनीला एसेंस की कुछ बूंदे और आधा चम्मच जैतून का तेल मिक्स करें. इस मिक्सचर से दस सेकेंड तक होंठो पर स्क्रब करें और फिर इसे साधारण पानी से निकाल दें. आपके होठ कोमल बन जाएंगे.
जैतून के तेल से स्क्रब तैयार करने के लिए एक चम्मच चीनी और कुछ बूंदे जैतून के तेल की एक साथ मिक्स करें. इस पेस्ट को होठों पर लगाएं और मसाज करें. ये आपके होठों की नमी बनाए रखेगा.