राम नगरी अयोध्या में भी सरयू की लहरों पर चलेगी 'रामायण क्रूज़' 

राम नगरी अयोध्या में भी सरयू की लहरों पर चलेगी 'रामायण क्रूज़' 

दीवाली तक शुरू हो जाएगी सेवा

अयोध्या, सांस्कृतिक पर्यटन भाजपा सरकार की प्राथमिकता में शामिल रहा है। इसके लिए संस्कृति मंत्रालय और पर्यटन विभाग लगातार नए नए प्रयास भी कर रहा है। इसी के तहत काशी में गंगा की लहरों पर क्रूज की शुरुआत की गई थी। इसको सफल होते देख अब काशी की तर्ज पर राम नगरी अयोध्या में भी सरयू नदी में पर्यटक क्रूज सेवा का आनंद ले सकेंगे। काशी में क्रूज सेवा देने वाली कंपनी अलकनन्दा जल्द ही सरयू नदी में राम चरित मानस के चौपाई की धुन सुनाते हुए पर्यटकों को सैर कराएगी।

काशी में पर्यटकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया

अलकनन्दा क्रूज के डायरेक्टर विकास मालवीय ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि सितम्बर 2018 में सीएम योगी ने काशी में क्रूज सेवा की शुरुआत की थी। इसको लेकर काशी में पर्यटकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। इस सेवा के लिए योगी सरकार के पर्यटन विभाग और संस्कृति विभाग ने भी सहयोग किया। अब पर्यटकों को स्थानीय सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों से परिचित कराने के लिए काशी की ही तर्ज पर अयोध्या के क्रूज में भी स्थानीय महत्ता की धरोहरों का छोटा छोटा वीडियो बना कर पर्यटकों को दिखाया जाएगा। साथ ही राम चरित मानस की चौपाई की धुन भी खासतौर पर पर्यटकों को सुनाई जाएगी ताकि क्रूज़ की सवारी करने वाले पर्यटक भगवान राम के जीवन की गाथा एक अच्छे माहौल में सरयू नदी की लहरों पर सुन सके।

केंद्र सरकार से मिल चुकी है हरी झंडी

विकास मालवीय ने बताया कि 2020 के जुलाई में ही अयोध्या में क्रूज़ सेवा शुरू करने का पूरा खाका बना लिया गया था लेकिन कोरोना की वजह से पर्यटन उद्दोग को जबरदस्त नुकसान पहुंचा। लेकिन जैसे जैसे जनजीवन सामान्य हो रहा है अब जल्द ही 'रामायण क्रूज़' के नाम से क्रूज़ अयोध्या में पर्यटकों के लिए तैयार होगी । कम्पनी ने इसी साल दीवाली से सेवा शुरू करने का प्लान तैयार किया है। केंद्र सरकार की आईएडब्लूआइ की ओर से नदी की गहराई की रिपोर्ट और हरी झंडी मिल चुकी है। दीवाली तक हम क्रूज की सेवा अयोध्या में शुरू कर देंगे।