अटेर विधानसभा के किशुपुरा मतदान केंद्र पर दोबारा वोटिंग, 21 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

भोपाल, भिंड जिले की अटेर विधानसभा के किशुपुरा मतदान केंद्र क्रमांक 71 पर 21 नवंबर को दोबारा मतदान होगा। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इसके मुताबिक मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। वोटर के बाएं हाथ की मध्यम अंगुली में स्याही लगाई जाएगी। सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने चुनाव आयोग से शिकायत कर आधा दर्जन से ज्यादा पोलिंग स्टेशन पर रीपोल की गुहार लगाई थी। उन्होंने पोलिंग स्टेशन के अंदर का वीडियो भी जारी किया था।