चिकित्सा विभाग में मिशन मोड में भर्तियां, फार्मासिस्ट के 2347 पदों के लिए अंतिम वरीयता सूची जारी

चिकित्सा विभाग में मिशन मोड में भर्तियां, फार्मासिस्ट के 2347 पदों के लिए अंतिम वरीयता सूची जारी

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर भर्तियों के कार्य को मिशन मोड में पूरा किया जा रहा है। विभाग ने सोमवार को बहुप्रतीक्षित फार्मासिस्ट भर्ती के 2347 पदों के लिए भी अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी है। फार्मासिस्ट के कुल 3067 पदों में से 252 पद बैकलॉग के हैं तथा 468 पदों पर विभिन्न कारणों से परिणाम रोका गया है। 

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग में करीब 50 हजार पदों पर भर्ती के कार्य को जल्द पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को फार्मासिस्ट के 2347 पदों की अंतिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है। 
 
प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के माध्यम से 8 कैडर के करीब 20 हजार 546 पदों पर नियमित भर्ती का कार्य अल्प समय में पूरा किया गया है। दंत तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन, लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, सहायक रेडियोग्राफर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं नर्सिंग ऑफिसर के करीब 17 हजार पदों पर भर्ती का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया गया था। अब वर्षों से लंबित चली आ रही फार्मासिस्ट भर्ती की प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई है। 

720 नर्सिंग ऑफिसर एवं 8 एएनएम का परिणाम भी जारी
निदेशक अराजपत्रित राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को ही नर्सिंग ऑफिसर के 720 पदों के लिए एवं 8 एएनएम का परिणाम भी जारी कर दिया गया है। पूर्व में जारी अंतिम वरीयता सूची में विभिन्न कारणों से इनका परिणाम रोका गया था। 

214 एएनएम का पदस्थापन
इसी प्रकार चिकित्सा विभाग ने सोमवार को ही 214 एएनएम के नियुक्ति एवं पदस्थापन आदेश भी जारी कर दिए हैं।  

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार