ग्राम पंचायतों में किया गया ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन
बालोद, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप आम लोगों के बीच पहुंचकर उनके समस्याओं का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने हेतु बालोद जिले में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर के आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। इसके अंतर्गत आज जिले के डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत खलारी, पथराटोला, चिपरा, धुर्वाटोला, मार्रीबंगला तहसील के चेबा. नवागांव, भरदा ट, बहेराभाठा, गुरूर विकासखण्ड के रमतरा, बोड़रा, धनेली ग्राम पंचायतों में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया गया। इसी तरह डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बैहाकुआ, खरथुली, बिजौरा, अर्जुन्दा तहसील के देवरी द, चिचलगोंदी के ग्राम पंचायतों में ’समाधान तुंहर दुआर’ शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में बड़ी संख्या में अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए ग्रामीणों ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों ने प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर अनेक समस्याओं का मौके पर निराकरण किया गया। इसके अलावा अनेक हितग्राहियों को नया राशन कार्ड, किसान-पुस्तिका, बी-1 आदि का वितरण किया गया। इसके अलावा शिविर में किसानों को मिनीकिट आदि का भी वितरण किया गया। ग्राम पंचायतो में आयोजित शिविरों में संबंधित हल्का पटवारी, ग्राम पंचायत के सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित मैदानी अमले के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
इसके अंतर्गत आज डौण्डी विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में आयोजित शिविरों में कुल 364 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से 133, राजस्व विभाग से 57, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से 2, विद्युत विभाग से 5, स्वास्थ्य विभाग से 102, श्रम विभाग से 31, लोक निर्माण विभाग से 1, खाद्य विभाग से 21, कृषि विभाग से 4, वन विभाग से 1, क्रेडा विभाग से 1, पशुपालन विभाग से 2 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह जिले के अन्य विकासखण्डों में भी आयोजित शिविरों में आवेदकों से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। संबंधित विभागों के द्वारा प्राप्त आवेदनों के परीक्षण उपरांत उसका निराकरण किया गया। ग्राम पंचायतों में आज आयोजित शिविरों में संबंधित तहसीलदार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर “समाधान तुंहर दुआर” शिविर को सफलतापूर्वक संपादित कराए। इसके अलावा जिला प्रशासन के आला अधिकारी एवं राजस्व अनुविभागीय अधिकारी निरंतर शिविरों का दौरा कर सतत् मानिटरिंग करते रहे।