पाकिस्तान में सरबजीत के गुनहगार को दी मौत, कौन मार रहा भारत के दुश्मनों को ?
नई दिल्ली, भारत के दुश्मनों को पाकिस्तान में चुन चुन कर मौत की सजा मिल रही है। अब तक कई गुनहगारों को उन्हीं के घर में मौत की सजा मिल चुकी है। जेल में सरबजीत को मारने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन आमिर सरफराज उर्फ तांबा की उसी के घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। दो बाइक सवार 'अज्ञात हमलावर' उसके घर पहुंचे, दरवाजे की घंटी बजाई, आमिर सरफराज ने दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही हमलावरों ने घर में घुसकर आमिर को गोलियां मार दी।
4-5 राउंड गोली आमिर सरफराज को लगी
बताया जा रहा है कि तकरीबन 4-5 राउंड गोली आमिर सरफराज को लगी। हमलावर 130 बजे पहुंचे थे। उसे गोली मारकर वे फरार हो गए। घायल आमिर सरफराज की अस्पताल में मौत हो गई।
दहशत में लश्कर के टॉप आतंकी
लाहौर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोयबा का मुख्यालय है। आमिर की हत्या से लश्कर के आतंकियों में दहशत का माहौल है। हमेशा आमिर के आस-पास सुरक्षाकर्मी तैनात होते थे।
पाकिस्तान की खुफया एजेंसी आईएसआई ने आमिर को सुरक्षा दी थी। आमिर का जन्म 1979 में लाहौर में हुआ था। वह लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक का करीबी था।
आमिर सरफराज लाहौर का असली डॉन" के रूप में मशहूर
सरबजीत सिंह पर जेल में हमला करने के आरोप में आमिर सरफराज और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। सबूतों की कमी के बहाने सरफराज को 2018 में पाकिस्तान की अदालत ने बरी कर दिया था। आमिर सरफराज पाकिस्तान में "लाहौर का असली डॉन" के रूप में मशहूर था। आमिर सराफराज "ट्रकेनवाला गिरोह" का हिस्सा था और प्रापर्टी डीलिंग और ड्रग तस्करी में लगा हुआ था।
पाकिस्तान में कई आतंकियों का हुआ खात्मा
बशीर अहमद पीर
पाकिस्तान के रावलपिंडी में 20 फरवरी 2023 को हिजबुल मुजाहिद्दीन के शीर्ष कमांडर बशीर अहमद पीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने पीर को एक दुकान के बाहर गोली मारी।
खालिद रजा
28 फरवरी 2023 को अल-बद्र नाम के आतंकी संगठन का पूर्व कमांडर खालिद रजा को पाकिस्तान के कराची में ढेर कर दिया गया। अज्ञात हथियारबंद ने खालिद को उसके घर बाहर गोली मार दी थी।
सैयद नूर शालोबर
सैयद नूर शालोबर की 4 मार्च 2023 को हत्या कर दी गई। भारत की वांछित आतंकियों की सूची में शामिल शालोबर को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारी थी। कश्मीर में आतंकवाद फैलाने का काम करता था।
सरदार हुसैन
हाफिज सईद से जुड़ा आतंकवादी सरदार हुसैन अरेन की 1 अगस्त 2023 को कराची में हत्या हो गई। इसकी जिम्मेदारी सिंध में मौजूद सिंधुदेश रेवोलुसनरी आर्मी ने ली थी। सरदार हुसैन अरेन जमात-उद-दावा से जुडा था, उसे उसकी दुकान के नजदीक गोली मार दी गई, जिसके बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अबु कासिम
अबु कासिम को 8 सितंबर 2023 को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक मस्जिद के अंदर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी। अबु कासिम भारत में वांछित आतंकवादी था।
शाहिद लतीफ
पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और भारत के मोस्टवांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की 11 अक्तूबर 2023 को सियालकोट में हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने एक मस्जिद में गोली मार दी।
मुल्ला बाहौर उर्फ होर्मुज
मुल्ला बाहौर उर्फ होर्मुज को बलूचिस्तान के केच इलाके में गोली मारकर हत्या करने की खबर भी 11 अक्तूबर को आई। बाहौर के बारे में कहा जाता है कि उसने ही ईरान से कुलभूषण जाधव को अगवा कर आईएसआई के हवाले किया था। मुल्ला बाहोर आईएसआई एजेंट था।
दाऊद मलिक
उत्तरी वजीरिस्तान में 20 अक्तूबर को मसूद अजहर का एक और करीबी आतंकी दाऊद मलिक मारा गया। 'जैश-ए-मोहम्मद' के अलावा दाऊद मलिक, लश्कर-ए-जब्बर और लश्कर-आई-जांगवी से भी जुड़ा था।
मोहम्मद सलीम
23 अक्तूबर 2023 को दाऊद इब्राहिम का गुर्गा मोहम्मद सलीम मारा गया। कराची की दिल्ली कॉलोनी में रहने वाले सलीम की अज्ञात लोगों ने हत्या करके शव दरगाह अली शाह सखी सरमस्त के करीब ल्यारी नदी में फेंक दिया था।
ख्वाजा शाहिद
आतंकी ख्वाजा शाहिद पीओके में 5 नवंबर 2023 को उसके घर में मृत पाया गया। साल 2018 में जम्मू में सेना के कैंप पर हमले के मास्टरमाइंड ख्वाजा शाहिद की सिर कटी लाश मिली थी।
अकरम खान
9 नवंबर 2023 को भारत में वांछित एक और आतंकी अकरम खान उर्फ अकरम गाजी की हत्या कर दी गई। अकरम को पाकिस्तान के बाजौर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी।
तारिक रहीम
जैश कमांडर मौलाना तारिक रहीम उल्लाह तारिक को 12 नवंबर 2023 को गोली मार दी गई। रहीम उल्लाह भारत के मोस्ट वांटेड मौलाना मसूद अजहर का करीबी था।
मोहम्मद मुजम्मिल
14 नवंबर 2023 को सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने लश्कर के आतंकी मोहम्मद मुजम्मिल को गोली मारकर मौत के घाट उतारा दिया। मारा गया लश्कर आतंकी अपने साथी नईम-उर-रहमान के साथ कार में सियालकोट के पसरूर तहसील इलाके में था।
हंजला अदनान
6 दिसंबर 2023 को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हंजला अदनान की कराची में हथियारों से लैस लोगों ने हत्या कर दी। पाकिस्तान के कराची में उसे गोलियों से भून दिया गया।