आल इंडिया माहिष्मति कप फ़ुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज़ 

आल इंडिया माहिष्मति कप फ़ुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज़ 

आल इंडिया माहिष्मति कप फ़ुटबाल प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज़ 

विदेशी खिलाडियों से सजी चंद्रपुर ने सड़न डेथ में उकवा को दी 8 / 7 से शिकस्त 

प्रशांत शंड्या के 3 गोल की बदौलत नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब मंडला ने काइन्द्री माईन्स नागपुर को दी 4 / 1 से मात

मंडला - स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम में ग्रामीण खेल विकास समिति मंडला के तत्वाधान में आल इंडिया माहिष्मति कप फ़ुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ 12 नवंबर 2021, शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला बालाघाट पुलिस एवं मंडला लाइन मंडला के बीच खेला गया जिसमें बालाघाट पुलिस ने पुलिस लाइन मंडला को 1 / 0 से शिकस्त दी। प्रतियोगिता के दूसरे दिन 13 नवंबर 2021, शनिवार को दिन 3 मैच खेले गए। पहला मैच सिटी क्लब गोदिया और गुमगांव रामटेक के बीच खेला गया। इस मैच में सिटी क्लब गोदिया ने 1 के मुकाबले 2 गोल से गुमगांव रामटेक को शिकस्त देकर प्रतियोगिता के अगले चरण में प्रवेश किया। दूसरा मैच नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब मंडला और काइन्द्री माईन्स नागपुर के बीच खेला गया। इस मैच के शुरुआत में ही नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब के राइट आउट प्रकाश मांझी के शानदार पास को स्ट्राइकर प्रशांत शंड्या ने इत्मीनान से गोल में कन्वर्ट कर अपनी टीम को 1 / 0 से आगे कर दिया। जल्द ही काइन्द्री माईन्स नागपुर के खिलाडी ने खूबसूरत गोल दागकर स्कोर बराबरी पर ला दिया। इसके बाद नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब ने आक्रामक फुटबॉल खेलते हुए कई हमले किए। जल्द ही प्रशांत शंड्या ने एक और गोल दागकर अपनी टीम को 2 / 1 से आगे कर दिया। नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से देव ने तीसरा गोल किया। मैच समाप्ति के कुछ समय पूर्व प्रशांत शंड्या ने अपनी टीम के लिए चौथा गोल दागकर 4 / 1 से शानदार जीत दिलाने में एहम भूमिका निभाई।

विदेशी खिलाडियों की रही धूम -
शनिवार का तीसरा मैच चंद्रपुर फुटबॉल क्लब महाराष्ट्र और सूर्या क्लब उकवा के बीच खेला गया। यह मैच इस प्रतियोगिता का अबतक का सबसे रोमांचक मैच रहा। इस मैच में दोनों ही टीम ने शानदार फुटबॉल का प्रदर्शन किया। सुडान व न्यू जैमिनी 
के 3 विदेशी खिलाडियों से सुसज्जित टीम चंद्रपुर फुटबॉल क्लब महाराष्ट्र के सामने सूर्या क्लब उकवा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। निर्धारित समय तक दोनों ही टीम बिना किसी गोल के बराबर रही। इसके बाद पेनल्टी शूट आउट में भी दोनों ही टीम बराबरी पर रही। दोनों ही टीम ने 4 / 4 गोल किए। इसके बाद सड़न डेथ में मैच पहुँच गया। सड़न डेथ में चंद्रपुर फुटबॉल क्लब महाराष्ट्र ने 7 के मुकाबले 8 गोल से जीत दर्ज की। इस मैच में विदेशी खिलाडियों को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

विवार को इनके बीच होगी भिड़ंत -
रविवार को पहला मैच दोपहर 1 बजे सिटी क्लब गोदिया और पुलिस बॉयज बालाघाट के बीच खेला जायेगा। दूसरा मैच दोपहर 3 बजे चंद्रपुर फुटबॉल क्लब महाराष्ट्र और नर्मदा स्पोर्ट्स क्लब मंडला के बीच खेला जायेगा। 

ये रहे उपस्थित -
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा शुक्ला - उपाध्यक्ष गिरीश चंदानी, रामकृष्ण सेवाश्रम के स्वामी शारदात्मानंद, वरिष्ठ खिलाडी सैयद कमर अली, ब्रजेन्द्र सराफ, पुरषोत्तम उसराठे, भाजपा नगर अध्यक्ष अनुराग बिट्टू चौरसिया, पार्षद रश्मि पटेल, पार्षद हनी बर्वे, पार्षद बसंत चौधरी, मंडला थाना प्रभारी आशीष धुर्वे, शैलेश दुबे, मतीन खान, सलीम खान, समीर बाजपाई, नीरज अग्रवाल, सैयद सिकंदर अली, कपिल वर्मा, आयुष चौरासिया, अमित गरियार, विवेक पांडे आदि उपस्थिति रहे। आयोजन समिति में कोविद सिंह ठाकुर, वेद प्रकाश गोल्डी कुलस्ते, विनय वरदानी, योगेश काकवानी, दीपांशु मिश्रा, मुसवी हसन शामिल है।