रास्ता भटके  04 वर्षीय रेशु को डायल - 100 सेवा ने परिजनों से मिलाया      

रास्ता भटके  04 वर्षीय रेशु को डायल - 100 सेवा ने परिजनों से मिलाया      

रास्ता भटके  04 वर्षीय रेशु को डायल - 100 सेवा ने परिजनों से मिलाया        

       

   

मंडला - थाना घुघरी के अंतर्गत बारला टोला पेट्रोल पम्प के पास में एक 04 वर्षीय बच्चा मिला था जो अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था । उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 26-10-2021 को प्राप्त हुई । उक्त सूचना प्राप्ति पर मंडला जिले के डायल-100 वाहन क्र.06 को तत्काल मदद के लिए प्रधान आरक्षक शरद समटे और पायलेट राजेश ने मौके पर पहुँचकर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर एफ.आर.व्ही. वाहन से क्षेत्र में आसपास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाने लाया गया। जहाँ कुछ देर बाद बच्चे रेशु धुर्वे पुत्र महेश उम्र 4 साल निवासी ग्राम अमतरा के परिजन उसे ढूँढते हुए थाने आए। जिन्हे बच्चे द्वारा पहचान व सत्यापन उपरांत परिजन के सुपुर्द किया गया।