सिंधिया ने कहा-शिवराज जी के नेतृत्व में मप्र को हम विकास के पथ पर आगे बढ़ाते रहेंगे

सिंधिया ने कहा-शिवराज जी के नेतृत्व में मप्र को हम विकास के पथ पर आगे बढ़ाते रहेंगे

ग्वालियर, मध्य प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा में कई कयासों को हवा मिल रही है। इस बीच केंद्रीय केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनावों को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान जी की नेतृत्व की तारीफ की और अगले साल होने वाले चुनावों में बीजेपी का परचम लहराने की बात कही है।

इसे भी देखें

डेंजर जोन में भाजपा के कई विधायक, टिकट पर चल सकती है कैंची

2023 के चुनाव में बीजेपी का परचम लहराएगा
बता दें कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को ग्वालियर में थे। वे एक दिवसीय दौरे पर यहां आए थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत की। सिंधिया ने कहा कि पार्टी के लिए और क्षेत्र और प्रदेश की जनता के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प मैंने जो लिया है, पूरे रूप से उसी पर मैं कार्य कर रहे हैं। मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार निरंतर सीएम शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में रही है। आने वाले 2023 के चुनाव में बीजेपी का परचम लहराएगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिवराज सिंह चौहान जी की नेतृत्व में जो जनकल्याण की योजनाएं जो लागू हैं और लागू हो रही हैं। इन्हीं के नेतृत्व में विकास के पथ पर मध्यप्रदेश को हम आगे बढ़ाते रहेंगे।

इसे भी देखें

स्वच्छता कर लगाने वाली प्रदेश की पहली पंचायत बनी सतना की एटमा पंचायत

अबकी बार ग्वालियर मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में विकास और प्रगति की नींव को आगे लेकर जाना है। विकास की शृंखला आगे बढ़े और लगातार सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में तीव्र गति से काम हो। इसको लेकर हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। उमा भारती की तारीफ किए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं और समर्पित भाव से कार्य कर रहा हूं। वहीं ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन को लेकर सिंधिया ने कहा कि जरूर आयोजन होगा। ग्वालियर का व्यापार मेला कोरोना वजह से नहीं हो पाया, लेकिन अबकी बार मेले का भव्य आयोजन किया जाएगा।

इसे भी देखें

खाते में नहीं आई किसान सम्मान निधि तो करें ये काम

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट