स्वच्छता कर लगाने वाली प्रदेश की पहली पंचायत बनी सतना की एटमा पंचायत

स्वच्छता कर लगाने वाली प्रदेश की पहली पंचायत बनी सतना की एटमा पंचायत

मप्र में पहली बार एक पंचायत ने शुरू किया स्वच्छता कर

भोपाल। सतना जिले की बड़ा एटमा पंचायत ने बड़ा काम किया है। पंचायत ने फैसला किया है कि अब घर से स्वच्छता कर वसूला जाएगा। ये सिर्फ 10 रुपये प्रति घर होगा लेकिन इससे गांव में साफ सफाई का बड़ा काम होगा। स्वच्छता कर लगाने वाली ये प्रदेश के पहली पंचायत हो गयी है।

सर्व सम्मति से स्वच्छता कर लगाने का निर्णय
जिले की बड़ा एटमा पंचायत जिले की पहली पंचायत बन गयी है जो अब स्वनिधि के तहत पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए कर लगा रही है। इस कर का इस्तेमाल वो अपने पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई और हरियाली के लिए करेगी। 75 वर्षीय महिला सरपंच गीता पांडेय ने ग्राम सभा में सर्व सम्मति से स्वच्छता कर लगाने का निर्णय लिया है। हर परिवार से 10 रुपये हर माह स्वच्छता कर वसूला जाएगा। यह फैसला एक नवम्बर से लगेगा। पंचायत का स्वयं का कचरा वाहन होगा जो हर घर से कचरा इक_ा करेगा। हर वर्ष पंचायत में एक हजार पेड़ लगाने का भी फैसला लिया गया।

इसे भी देखें

बुरहानपुर में आदिवासियों ने धनुष-बाण, फरसे और कुल्हाड़ी लेकर जुलूस निकाला, जानिए क्या है मामला

75 वर्षीय महिला सरपंच गीता पण्डेय ने का बड़ा फैसला
सतना जिले के रामनगर जनपद की ग्राम पंचायत बड़ा एटमा की विशेष सभा में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ये बड़ा निर्णय लिया गया। 75 वर्षीय महिला सरपंच गीता पण्डेय ने विशेष ग्राम सभा की और पंचायत के विकास से कई अहम निर्णय लिए। ये प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित हुए। महात्मा गांधी को अपना आदर्श मानने वाली गीता पण्डेय ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ पारदर्शी स्थानीय सरकार का संकल्प लिया। पंचायत ने साफ सफाई में जनभागीदारी सुनिश्चित करने, प्रति घर से 10 रू अनिवार्य स्वच्छता कर लेने का निर्णय लिया

इसे भी देखें

छह आईएएस अफसरों का तबादला, जेएन कंसोटिया को वन विभाग का अतिरिक्त प्रभार

मांस विक्रय नियम के अंतर्गत जगह तय
साथ ही गांव में मांस व्यापार के लिये मध्यप्रदेश मांस विक्रय नियम के अंतर्गत जगह तय कर दी। उसके सिवाय कहीं और मांस बेचने पर 200 रू का जुर्माना लगाया जाएगा। पेय जल वितरण के रूप में ली जाने वाली राशि में पूरी पार्दशिता का संकल्प पारित किया गया। सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को पंचायत में जन सुनवाई और पर्यावरण संरक्षण के लिए 1000 पौधरोपण करने का संकल्प लिया गया। पंचायत को स्वच्छता कर से जो आमदनी होगी उसका इस्तेमाल कचरा वाहन, कचड़ा पेटी, गंदे जल का फिल्टर प्रबंधन और पानी निकासी की व्यवस्था के लिए किया जाएगा।

इसे भी देखें

ममता बनर्जी ने सीजेआई से कहा-लोकतंत्र कहां है? कृपया लोकतंत्र को बचांए

वाण सागर बांध से लगा हुआ है एटमा गांव 
रामनगर जनपद का बड़ा एटमा गांव वाण सागर बांध से लगा हुआ है। यहां की आबादी करीब 6000 है औऱ कृषि यहां रोजगार का साधन है। इस गांव के विकास की बागडोर गीता पण्डेय के कंधों पर है। जिले की 694 पंचायतों में से बड़ा इटमा पहली पंचायत बनी जो स्वनिधि से फंड इक_ा करेगी। और स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर खर्च करेगी।

इसे भी देखें

खाते में नहीं आई किसान सम्मान निधि तो करें ये काम

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट