बीज निगम अध्यक्ष ने भीलवाड़ा में महंगाई राहत कैम्पों का किया निरीक्षण

बीज निगम अध्यक्ष ने भीलवाड़ा में महंगाई राहत कैम्पों का किया निरीक्षण

जयपुर। राज्य बीज निगम अध्यक्ष श्री धीरज गुर्जर ने सोमवार को भीलवाड़ा जिले में जहाजपुर उपखंड के जामोली में प्रशासन गांवो के संग शिविर व महंगाई राहत कैंपों का निरीक्षण किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर राहत प्रदान की गई हैं। प्रदेशवासियों को मंहगाई से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा गांव-ढाणियों में महंगाई राहत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। 
श्री गुर्जर ने कहा कि देशभर में आज आमजन महंगाई की मार से परेशान है। इन कैम्पों के माध्यम से पात्रता के अनुसार 10 योजनाओं के द्वारा आमजन को राहत पहुंचाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए । 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट