असंतुष्टों से मिले शाह, की वन टू वन चर्चा, कहा- मिलकर काम करें, पार्टी हर समर्पित नेता को पूरा सम्मान देगी
इंदौर/ग्वालियर। मप्र प्रवास के तीसरे दिन सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर और ग्वालियर में असंतुष्ट नेताओं से वन-टू-वन चर्चा की। उन्होंने जहां सभी की बात सुनी वहीं उन्हें विश्वास दिलाते हुए कहा कि भाजपा की जीत के लिए सभी मिलकर काम करें। पार्टी हर समर्पित नेता को पूरा सम्मान देगी।
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के बागियों के साथ वन टू वन चर्चा की
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को सुबह इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में भाजपा के बागियों के साथ वन टू वन चर्चा की। मनावर की पूर्व विधायक और बगावत कर चुकीं रंजना बघेल को भी बुलवाया गया। मुलाकात के बाद लौटते समय बघेल ने कहा कि भाजपा की जीत के लिए चर्चा हुई है, माहौल अच्छा है। हालांकि, वे मनावर से अपना निर्दलीय भरा हुआ फॉर्म उठाएंगी या नहीं, इस पर कुछ भी बोलने से बचती रहीं। कहा जा रहा है कि अभी उनकी नाराजगी दूर नहीं हो पाई है। मनावर से पार्टी ने इस बार बघेल की जगह शिवराज कन्नौज को प्रत्याशी बनाया था। इससे वे नाराज हैं और कैलाश विजयवर्गीय पर अपना टिकट कटवाने के आरोप लगाए थे।
चुनाव भी शादी जैसा ही होता है, जैसे शादी में फूफा रुठ जाते हैं, वैसे ही चुनाव में भी कुछ फूफा रुठे हुए हैं
ग्वालियर में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा की संभागीय बैठक में शामिल हुए। चुनाव की रणनीति और तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने असंतुष्टों को मनाने का फॉर्मूला भी नेताओं को दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव भी शादी जैसा ही होता है। जैसे शादी में फूफा रुठ जाते हैं, वैसे ही चुनाव में भी कुछ फूफा रुठे हुए हैं। उन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है। आप तो चुनाव कैसे जीते, इस पर ज्यादा ध्यान लगाओ। टिकट वितरण के बाद कई सीटों पर कुछ लोग रुठे हैं, उन पर अभी ध्यान देने की जरूरत नहीं है। इन सबसे दस दिन के बाद बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल में मप्र में विधानसभा चुनाव जीतना है। इस चुनाव का असर आने वाले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। भाजपा के लोगों को अब विपक्ष में बैठने की आदत कम रह गई है। इस वजह से मतदान केंद्र स्तर तक आप सब पूरी तरह काम में जुट जाएं, तभी हमारी जीत होगी। इससे पहले उन्होंने अंचल में रूठे नेताओं से उन्होंने वन टू वन की है।