तो जिले के तीनों विधायकों के पुतले फूंकेगी गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन...
बरसते पानी पर गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने जमकर किया हंगामा
बारिश और फायर ब्रिगेड से हुई पानी की बौछार में भी डटे रहे कार्यकर्ता
केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बंगले के पास पुलिस से हुई धक्का मुक्की
मंडला सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बंगले को घेरने से रोकने पर हुआ हंगामा
मंडला - बरसते पानी में गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन ने जमकर हंगामा किया। गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंडला सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बंगले का घेराव करने जा रहा था। पुलिस ने जब बैरिकेटिंग कर उन्हें रोका तो उन्होंने जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के पोस्टर को आग लगा दी गई। जब फायर ब्रिगेड ने आन्दोलनकारियों पर पानी की बौछार की तो वे और भड़क गए। इस दौरान वे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों से भी उलझ गए। इसी बीच मौका पाकर गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के बंगले के नज़दीक पहुँच गए। इस दौरान उनकी पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई। पुलिस लगातार उन्हें रोके की कोशिश कर रही थी। बेरिकेटिंग के एक तरफ पुलिस और दूसरी तरफ गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के कार्यकर्त्ता थे। लगातार हो रही धक्का मुक्की के चलते बेरिकेटिंग गिर गए और पुलिस और कार्यकर्त्ता भी नीचे गिर गए। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन का कहना है कि इस दौरान उनके कुछ कार्यकर्ताओं को चोट आई है। तो वहीं पुलिस के भी कुछ लोगों को चोट लगने की खबर है। इस धक्का मुक्की में दरअसल गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन रानी दुर्गावती महाविद्यालय में लॉ सहित विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग कर रहा है। इसके अलावा उनकी मांग है कि रानी दुर्गावती महाविद्यालय में रानी दुर्गावती की प्रतिमा स्थापित की जाए। इन्ही मांगों को लेकर गोंडवाना ने प्रदर्शन किया और अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने अपने ज्ञापन में कहा है कि मंडला जिले के शासकीय रानी दुर्गावती स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडला में छात्रों के द्वारा लगातार 4 वर्षों से छात्र समस्याओं को लेकर अवगत कराया जा रहा है। छात्रों के द्वारा अवगत कराएं गई समस्याओं पर आज दिनांक तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है जो कि बहुत गंभीर समस्या है, जबकि इन सभी समस्याओं को शासन द्वारा आसानी से पूर्ण किया जा सकता है। समय-समय पर आश्वासन के माध्यम से छात्र आंदोलन - प्रदर्शन को समाप्त कराया गया। विगत 4 वर्षों से छात्रों के द्वारा की जाने वाली मांगे पूरी नहीं होने पर छात्र ठगा महसूस कर रहे हैं। पिछले 4 सालों से छात्रों द्वारा शासन प्रशासन से लगातार इन मांगों को पूरी करने के लिए रानी दुर्गावती महाविद्यालय में एलएलबी और बीए एलएलबी का पाठ्यक्रम प्रारंभ था जोकि मध्य पत्र में मध्य सत्र में बंद कर दिया गया है, जिसे अपना चालू कराया जाए। महाविद्यालय में पत्रकारिता, महाविद्यालय एमएसडब्लू, एम ए समाजशास्त्र पाठ्यक्रम शुरू करने के साथ - साथ महाविद्यालय रानीदुर्गावती की प्रतिमा स्थापित करने की मांग भी। जीएसयू ने महाविद्यालय प्राचार्य के स्थानांतरण और महाविद्यालय परिसर अतिक्रमण मुक्त कराने की भी मांग की गई है। गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने अपने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि यदि 15 दिवस के अंदर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो जिले के तीनों विधायकों का पुतला धन किया जायेगा।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के इस प्रदर्शन के दौरान गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह कुलस्ते, प्रदेश प्रवक्ता देवी रावण, जिला अध्यक्ष बृजेश दीपक उईके, प्रदेश सचिव दुर्गेश्वरी सहित बड़ी संख्या में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।