30 जनवरी को होगा ’स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान’ का आगाज़

30 जनवरी को होगा ’स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान’ का आगाज़

30 जनवरी से 13 फरवरी तक होगा अभियान का आयोजन

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुष्ठमुक्त राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए कुष्ठ रोग के इलाज एवं बचाव को लेकर आमजन में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार 30 जनवरी 2025 से 'स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान' का आगाज़ होगा।

बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने 'स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान' के पोस्टर का विमोचन किया। जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक 'स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान' का आयोजन किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

'आइए सब मिलकर जागरूकता बढ़ाएं, भ्रांतियां दूर करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कुष्ठ रोग से प्रभावित कोई भी व्यक्ति छूट न जाए’ थीम आधारित अभियान में 30 जनवरी को कुष्ठ दिवस पर  जिला कलेक्टर द्वारा जनता के नाम कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता हेतु संदेश, ग्राम सभा प्रमुख (सरपंच) द्वारा ग्राम सभा के सदस्यों से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों से भेदभाव दूर करने की अपील के साथ ही अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। साथ ही जिला व ब्लॉक स्तर पर माईकिंग के द्वारा आमजन को कुष्ठ रोग के प्रति जागरूक किया जाएगा।

अभियान के अंतर्गत 31 जनवरी से 13 फरवरी तक जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर निरंतर प्रचार-प्रसार गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा एवं नुक्कड़ नाटकों सहित विभिन्न माध्यमों द्वारा लोगों को इस रोग के बारे में जानकारी दी जाएगी। अभियान के अंतर्गत स्लोगन लेखन, माइकिंग, पम्फलेट्स वितरण, प्रचार वाहन, फ्लैक्स बैनर प्रदर्शन आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर अनवरत रूप से अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिले के अधिकारियों द्वारा कुष्ठ आश्रमों में जाकर कुष्ठ सहायता सामग्री व औषधियों का वितरण किया जाएगा

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विमोचन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक बी.पी. चंदेल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य), जयपुर द्वितीय डॉ. सुरेंद्र कुमार गोयल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण), जयपुर प्रथम  डॉ. मनीष मित्तल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार