विधायक व मंत्री के लोगों से मुझे जान का खतरा : अशोक सिंह भदौरिया

awdhesh dandotia
मुरैना। शहर के जाने माने व्यापारी अशोक सिंह भदौरिया ने बुधवार को अपने निज निवास हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। उक्त पत्रकारवार्ता में उन्होंने 23 जनवरी को हुई घटनाक्रम के बारे में विस्तार से बताया साथ ही पुलिस प्रशासन पर भी कार्यवाई न करने के गंभीर आरोप लगाये हैं।
जानकारी के अनुसार शहर के व्यापार अशोक सिंह भदौरिया ने बुधवार को अपने निज निवास पर एक पत्रकारवार्ता बुलाई। उक्त पत्रकारवार्ता में उन्होंने 23 जनवरी की घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि मैं प्रतिदिन की तरह अपनी फैक्ट्री से आ रहा था तभी रात करीब 10 बजे में अपने वाहन से उतरकर मोबाईल से बात कर रहा था। तभी एक वाहन जो पहले से खड़ा था और दूसरा चार पहिया वाहन भी तेज रफ्तार में आया। उसके बाद उसमें बैठे लोग गाड़ी से उतरकर सिगरेट जलाकर गाली गलोंच करने लगे। तब मेरे द्वारा उन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने मुझे धमकीभरे अंदाज में कहा कि तुम कौन होते हो हमें रोकने वाले। इसके बाद उन्होंने मुझे भी गालियां दी। जब मेरा पुत्र इसका विरोध करने आया तो उस पर भी वाहन चढ़ाने का प्रयास किया गया। इसके बाद उक्त लोगों द्वारा कट््टा निकालकर धमकी देने लगे कि तुम्हें जान से मार देंगे हम विधायक व मंत्री के व्यक्ति हैं और हवाई फायर कर दिये। जब यह देखकर आस पास के लोग इकट््ठे हुए और उन्होंने उक्त लोगों को घेरना चाहा तो वह अपना चार पहिया वाहन छोड़कर वहां से भाग निकले। इस संबंध में मेरे द्वारा सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन एफआईआर होने के बाद भी आज दिनांक उक्त आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। अशोक भदौरिया ने बताया कि मैंने इस संबंध में एक आवेदन पुलिस अधीक्षक को भी दिया लेकिन उनकी तरफ से मुझे कोई संतोषजनक जबाव नहीं मिला। अगर ऐसा ही चलता रहा तो शहर में ऐसे अपराधिक लोगों को किसी का भय नहीं रहेगा और आम लोगों का जीना बेहाल हो जायेगा।