सड़कों के संधारण के लिए 1 अक्टूबर से विशेष अभियान

सड़कों के संधारण के लिए 1 अक्टूबर से विशेष अभियान

भोपाल, मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत 26 हजार 944 सड़‌कें जिनकी लंबाई 95 हजार 388 किलोमीटर का वर्षा उपरान्त संधारण करने के लिए अभियान 01 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक चलाया जाएगा।

इस क्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपीआरआरडीए दीपक आर्य ने विस्तृत समीक्षा कर परियोजना क्रियान्वयन इकाईयों के महाप्रबंधकों एवं क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों को प्रत्येक गतिविधियों को निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। समीक्षा में स्पष्ट किया है कि संधारण अभियान का लक्ष्य सड़कों का पूर्ण संधारण कर समुचित कार्यवाही करना है।

प्रदेश में म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के अंतर्गत कार्यरत इकाई के महाप्रबंधकों एवं क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधकों ने संधारण अभियान की शुरूआत की एवं पहुंच मार्गों पर संधारण का कार्य प्रारम्भ कराया। अभियान में निर्मित की गई सड़कों का संधारण 30 नवम्बर तक किया जायेगा। इसके बाद विभिन्न जिलों की विभिन्न इकाइयों में मुख्यालय स्तर के अधिकारी औचक निरीक्षण करेंगे, जिससे कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सकें।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट