सुशासन तिहार: ग्रामीण अंचलों में वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता: मंत्री राजवाड़े

सुशासन तिहार: ग्रामीण अंचलों में वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता: मंत्री राजवाड़े

जन चौपालों के माध्यम से सुनीं समस्याएं, खड़ौली मार्ग के लिए 10 लाख की घोषणा

रायपुर, राज्य में सुशासन तिहार के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर जिले के दूरस्थ ग्राम रैसरा, खड़ौली, जांज, रैसरी और चेंद्रा पहुंचकर जन चौपालों के माध्यम से आम जनता से सीधे संवाद किया और मौके पर ही अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

भीषण गर्मी के बावजूद मंत्री श्रीमती राजवाड़े जमीन पर बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनती रहीं। पेयजल संकट, सड़कों की दुर्दशा और राजस्व मामलों में विलंब जैसी समस्याएं सामने आईं। खड़ौली मार्ग की खराब स्थिति को देखते हुए उन्होंने 10 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण की घोषणा की और शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

रैसरी पंचायत के बगीचा पारा में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने सहकारी बैंक शाखा खोलने की मांग रखी। मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने इसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय अध्ययन व आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में वित्तीय सेवाओं की पहुंच बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य बाबूलाल मारापो, जनपद अध्यक्ष इंद्रमणि पैकरा, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश तिवारी, श्रीमती अनीता पैकरा, गौरी सिंह, दयाराम सिंह, सत्यनारायण पैकरा, नधीर सिंह पैकरा और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व अधिकारी उपस्थित थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार