अजीत जोगी से समझौते से बेहतर होगा राजनीति से दूर होना: टीएस सिंहदेव

अजीत जोगी से समझौते से बेहतर होगा राजनीति से दूर होना: टीएस सिंहदेव

रायपुर 
छत्तीसगढ़ में चुनावी शोर थमने के बाद अब बारी जीत-हार के दावों की है. इसी बीच कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव ने पत्रकारवार्ता लेकर कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. 90 विधानसभा वाले छत्तीसगढ़ राज्य में दो चरणों में चुनाव संपन्न होने के बाद अटकलों का बाजार गर्म है. राजनीतिक दल से लेकर राजनीति के जानकारों तक जीत-हार को लेकर अटकले लगा रहे हैं.

इसी बीच कांग्रेस की ओर से उनके विधायक दल के नेता टीए सिंहदेव ने पत्रकारवार्ता लेकर छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है. आमतौर पर सौम्य और शांत स्वभाव के माने जाने वाले टीएस सिंहदेव ने पत्रकारवार्ता में मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का नाम लेते हुए उनपर सीधा कटाक्ष किया. सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में यूनिवर्सल पीडीएस स्कीम के तहत रमन सिंह को पहला राशनकार्ड दिया जाएगा. अब वें ले या ना लें उनकी मर्जी है.

इतना ही नहीं सिंहदेव ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल उठाते हुए यहां तक कह डाला की किसी तरह की सीडी या स्टिंग ऑपरेशन कांग्रेस की बहुमत आने से नहीं रोक सकती. साथ ही टीएस सिंहदेव ने अजीत जोगी पर भी जमकर निशाना साधा. टीएस सिंहदेव ने कहा कि अजीत जोगी के साथ समझौते से अच्छा होगा कि मैं सक्रिय राजनीति से दूर रहूं.