प्रत्येक वार्ड का चुनाव चुनौती के रूप में लें - डॉ विनोद मिश्रा

प्रत्येक वार्ड का चुनाव चुनौती के रूप में लें - डॉ विनोद मिश्रा
जिले की नगरीय निकाय संचालन समिति की बैठक संपन्न
मण्डला - भारतीय जनता पार्टी की जिले के सभी नगरीय निकाय संचालन समिति की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गयी। भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता, मण्डला नगरीय निकाय के प्रभारी विनोद मिश्रा ने कहा कि पार्टी के प्रति प्रतिबद्वता रखने वाले कार्यकर्ताओं को चुनाव में प्राथमिकता देंगे साथ ही सभी वार्डां से मिले आवेदनों पर विचार उपरांत समन्वय के साथ प्रत्याशी का चयन कर नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का रास्ता बनाने का पूरे मनोयोग से प्रयास करें। उन्होंने कहा सभी वार्डों का चुनाव चुनौती के रूप में लें। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व राज्यसरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं तथा नगरीय निकाय के विकास के विजन को लेकर मतदाता तक हम पहुंचे हैं। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी ने नगरीय निकाय चुनाव प्रबंधन को लेकर संगनात्मक कार्यक्रमों एवं वार्ड स्तरीय तैयारी का विस्तृत रूप से जानकारी से अवगत कराया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि प्रदेश संगठन के मार्गदर्शन में मण्डला नगरपालिका, नैनपुर नगरपालिका, बिछिया, निवास, बम्हनी नगरपंचायत में संगठनात्मक चुनाव संचालन समिति की बैठकें प्रदेश कार्यालय से नियुक्त प्रभारियों द्वारा ली गयी। सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी से पार्षद चुनाव हेतु प्राप्त आवेदनों के विषय एवं आम नागरिकों से मिले सुझाव पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी।